उज्जैन: ज्ञान सागर में प्राचार्या ने ऐसा ज्ञान बांटा कि अभिभावक पुलिस थाने पहुँच गए..

उज्जैन। उज्जैन के ज्ञान सागर एकेडमी स्कूल में प्राचार्या ने ऐसा ज्ञान बांटा कि अभिभावकों ने नागझिरी थाना पुलिस की शरण ले ली। घटना तो पुरानी है लेकिन शिकायत गुरुवार की शाम हुई है । इस शिकायत के बाद प्राचार्या की मुश्किलें बढ़ गई है ।

नागझिरी थाने में अभिभाषक मनोज जैन निवासी आदर्श नगर स्कूल के प्राचार्य गीता गर्ग के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है। श्री जैन ने बताया कि उनके सुपुत्र ज्ञान सागर एकेडमी में पढ़ाई करते हैं । शिक्षक दिवस पर विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए थे । इस दौरान कुछ बच्चे मोबाइल लेकर स्कूल चले गए। उन्होंने मोबाइल से सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। इस घटना को लेकर 5 बच्चों को स्कूल से निलंबित कर दिया गया। इस कार्रवाई से किसी भी अभिभावक को कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन बच्चों को निलंबित करने के साथ-साथ प्राचार्य गीता गर्ग ने उन्हें अपने दफ्तर में बुलाकर जिन अशोभनीय शब्दों से अपमानित किया, वह निंदनीय है । इस मामले को लेकर नागझिरी थाने में शिकायत की गई है । प्राचार्य ने यह भी धमकी दी कि छात्रों की झूठी शिकायत पुलिस से करवा देंगी, ऐसे आरोप लगाए गए हैं ।नागझिरी थाना पुलिस की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर खलबली मच गई है । घटना 5 सितंबर प्राचार्य ने बच्चों को 11 सितंबर को निलंबित किया है। इसके बाद 13 सितंबर को पुलिस थाना नागझिरी में शिकायत पहुंच गई है।

पुलिस में की गई शिकायत

Leave a Reply

error: