उज्जैन। उज्जैन में बेरोजगारी दूर करने का आसान तरीका जिसने भी गैर कानूनी ढंग से अपनाया, वह सीधे ही भेरूगढ़ जेल पहुंच गया है । ऐसे ही दो मामलों का खुलासा गुरुवार को उज्जैन पुलिस ने किया है। पुलिस ने आधा दर्जन ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो पैसा कमाने का शॉर्टकट अपनाने के लिए महिलाओं की चेंजरचेन झपट कर फरार हो जाते थे। अब आरोपियों से पुलिस थानों में कड़ी पूछताछ की जा रही है ।
पहला मामला- पुलिस अधीक्षक सचिनकुमार अतुलकर ने बताया कि 2 सितंबर को महाकाल थाना क्षेत्र में चेन झपटी की वारदात हुई थी। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, प्रमोद सोनकर, कोतवाली सीएसपी करण सिंह रावत के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। इस पुलिस टीम ने कल्लू पिता अब्दुल अजीज 20 साल निवासी जूना सोमवारिया, मोहम्मद जावेद पिता मोहम्मद उमर 24 साल निवासी जूना सोमवारिया और सोहराब पिता ताज मोहम्मद 20 साल निवासी जूना सोमवारिया को गिरफ्तार किया है । इस गिरफ्तारी में महाकाल थाना प्रभारी राकेश मोदी, साइबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव, निरंजन शर्मा, आरक्षण मान सिंह राणा, प्रवीण सिंह, राहुल कुशवाह, प्रेम सबरवाल, कुलदीप, सोमेंद्र, राहुल, कन्हैयालाल, राजपाल, कन्हैया शर्मा, जितेंद्र पाटीदार, राजपाल, दीपक, इंद्र विक्रम सिंह, हुकुम, राजीव, अवधेश, राजेंद्र की अहम भूमिका रही है। आरोपियों से ₹40000 कीमत की सोने की चेन बरामद की गई है, जो बदमाशों ने शिप्रा नदी के किनारे छिपा दी थी। पुलिस अधीक्षक सचिनकुमार अतुलकर ने बताया कि आरोपियों का ऐसा मानना था कि बेरोजगारी दूर करने के लिए लूटपाट सबसे आसान तरीका है लेकिन उन्हें यह पता नहीं था कि यह रास्ता सीधे भेरूगढ़ जाकर जेल जाकर खत्म होता है।
दूसरा प्रकरण- चैन झपटी का दूसरा मामला नागदा का है । जहां मंदसौर जिले की रहने वाली चेतना नामक महिला की सोने की चेन झपट ली गई थी। इस मामले में पुलिस ने बबलू उर्फ अंकित पिता विक्रम लाल 19 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नागदा बबलू पिता अनवारुल अंसारी निवासी आदिनाथ कॉलोनी नागदा राकेश पिता सूरज पिता राकेश 20 साल निवासी बड़नगर को गिरफ्तार किया है इस वारदात में हिमांशु निवासी प्रकाश नगर नागदा फिलहाल फरार आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी रविंद्र सिंह उप निरीक्षक लाखन सिंह सुरेश आरक्षक संजय सैनिक कैलाशपुरी क्या भूमिका रही है पुलिस ने यह सफलता भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रमोद सोनकर के नेतृत्व में हासिल की है