उज्जैन। अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी आज आगामी 17 सितंबर को भोपाल आ रहे हैं श्री गांधी वहां सभा को संबोधित करेंगे और सभा स्थल पर रैली के रूप में पहुंचेंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ का एक पत्र उज्जैन शहर कांग्रेस कार्यालय पहुंचा है, जिसमें उन्होंने शहर कांग्रेस अध्यक्ष ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष, कार्यवाहक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कार्यवाहक अध्यक्ष ,एवं समस्त पूर्व विधायक ,पूर्व सांसद ,पूर्व मंडी अध्यक्ष ,जिला पंचायत अध्यक्ष ,समस्त प्रकोष्ठों के और मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष महिला कांग्रेस युवक कांग्रेस एनएसयूआई को साथियों सहित भोपाल आने का निमंत्रण दिया है, इस संबंध में शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष महेश सोनी एवं जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष कमल पटेल ने एक संयुक्त बैठक दिनांक 14 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे शहर कांग्रेस कार्यालय क्षीरसागर पर रखी है और सभी प्रमुख नेताओं को और कार्यकर्ताओं को बैठक में शामिल होने के लिए निवेदन किया है जानकारी देते हुए प्रवक्ता विवेक गुप्ता ने बताया कि श्री गांधी की भोपाल यात्रा चुनावी समर को देखते हुए बड़ी अहम् है और श्री गांधी यहां चुनाव के प्रचार का भोपाल से सभा को संबोधित करके शंखनाद करेंगे ,,उज्जैन के कांग्रेसजन भारी संख्या में भोपाल पहुंचेंगे ।