सरकारी दफ्तर पर ताला लगाने वाले ठेकेदार बनेंगे सरकारी मेहमान..

उज्जैन। कलेक्ट्रेट भवन निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने, अनियमितता करने एवं निर्देशों के अवहेलना करने पर संभागायुक्त श्री एमबी ओझा द्वारा परियोजना यंत्री पीआईयू उज्जैन जेएस भल्ला को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि वे पीआईयू कार्यालय नीमच में कार्य करें तथा बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ें। इनकी निलम्बन अवधि में इनका कार्य सहायक परियोजना यंत्री डीके मलैया करेंगे। कलेक्टर उज्जैन श्री मनीष सिंह द्वारा इनके निलम्बन का प्रस्ताव संभागायुक्त श्री ओझा को भिजवाया गया था।

साथ ही संभागायुक्त द्वारा संभागीय परियोजना यंत्री लोक निर्माण विभाग पीआईयू उज्जैन को आगामी आदेश तक विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जिला निर्वाचन कार्यालय उज्जैन में संयोजित कर दिया गया है। इनका कार्य कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जीपी पटेल सम्पादित करेंगे।
6 ठेकेदारों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज
प्रकरण के सम्बन्ध में गत 7 सितम्बर को 6 ठेकेदारों धीरेन्द्र चौबे, अशोक राठौर, अशोक जैन, प्रणव भावे, गौरव राठी तथा राकेश आंजना द्वारा लोक निर्माण विभाग पीआईयू कार्यालय का घेराव किया गया, वहां धरना दिया गया, नारेबाजी की गई तथा कार्यालय में ताला डाल दिया गया। इस पर कलेक्टर द्वारा शिकायत प्राप्त होने पर इन सभी ठेकेदारों के विरूद्ध शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने आदि के कारण न केवल इनके विरूद्ध थाना नीलगंगा में एफआईआर दर्ज कराई गई है, अपितु इन्हें ब्लैकलिस्ट किए जाकर इनका पंजीयन निरस्त करने की भी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

error: