अटल कृषक सम्मान समारोह के दौरान किया प्रदर्शन
पुलिस ने आंदोलकारियों को हिरासत में लिया
ग्वालियर। एससीएसटी एक्ट के विरोध में आंदोलन कर रहे सपाक्स और स्वर्ण दल के सदस्यों ने रविवार को ग्वालियर के मृगनयनी गार्डन में आयोजित भाजपा किसान सम्मान समारोह के दौरान काफी हंगामा कर दिया। बाद में यहां भारी संख्या में पहुुँचे पुलिस बल ने आंदोलनकारियों को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर आयोजन में शामिल हुए।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा ग्वालियर के मृगनयनी गार्डन में आयोजित किसान सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को काले झंडे दिखाने की कोशिश कर रहे सपाक्स और स्वर्ण रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने यहाँँ जमकर हंगामा किया और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। केन्द्रीय मंत्री तोमर को ज्ञापन देने की मांग करते हुए आयोजन स्थल के बाहर धरना शुरू कर दिया।
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को जब पुलिस ने कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुचने दिया तो उन्होने बाहर सडक पर हंगामा करना शुरू कर दिया। साथ ही रेसकोर्स रोड पर चक्काजाम की केाशिश भी की । जिस पर पुुलिस ने कुछ आंदोलनकारियों को हिरासत में लिया । आंदोलनकारियों के बाद यहाँ उनके समर्थक और अधिक संख्या में पहुुंच गए और कार्यक्रम स्थल के बाहर लगे भाजपा नेताओं के बैनरों पर कालिख भी पोत दी। इतना ही नहीं आंदोलनकारी यहाँ पुलिस वैन के आगे लेट गए और गिरफ्तार किए गए । कार्यकर्ताओं को छोडने की मांग करने लगे जिस पर पुलिस ने उन्हें जबरन सडक से हटाया।