विकास की गंगा बहाने वाले महिदपुर विधायक “रंगीले” ..!

महिदपुर/उज्जैन। जब भी चुनाव आते हैं नेताओं के पुराने वीडियो, आडियो और फोटो भी सामने आ जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो महिदपुर के विधायक बहादुर सिंह चौहान का सामने आ रहा है। महिदपुर में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा होना है। इसके ठीक पहले बहादुर सिंह चौहान का पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। विधायक बहादुर सिंह चौहान ने महिदपुर क्षेत्र का जोरदार विकास किया है। इसीलिए महिदपुर की जनता ने उन्हें दो बार विधायक चुना है। विधायक बहादुर सिंह चौहान दोनों बार भारी बहुमत से जीते हैं। ऐसे में महिदपुर और आसपास के क्षेत्रों में विधायक बहादुर सिंह चौहान के खिलाफ कई बड़े लोगों ने होल्डिंग लगा दिए हैं। इन होल्डिंग पर विधायक को रंगीला बताया है। इसके अलावा उनके एक डांस के फोटो भी लगाए गए हैं । विधायक पर आरोप लगाया जा रहा है कि वे रंगीले हैं और बार बालाओं के साथ डांस भी करते नजर आ जाते हैं । विधायक बहादुर सिंह चौहान के बारे में बता देंगे वे मध्य प्रदेश के दबंग भाजपा विधायकों में गिने जाते हैं । उन पर कई बार आरोप लगे हैं लेकिन एक भी आरोप साबित नहीं हो पाया है। विधायक बहादुर सिंह चौहान भाजपा से दूसरी बार चुनकर आए हैं। एक बार कल्पना परूलेकर  से वे  चुनाव हार चुके हैं । विधायक बहादुर सिंह चौहान का टिकट इस बार भी पक्का माना जा रहा है। इन सबके बीच विधायक बहादुर सिंह चौहान के खिलाफ पोस्टर जारी हो चुके हैं ।

Leave a Reply

error: