महिदपुर/उज्जैन। जब भी चुनाव आते हैं नेताओं के पुराने वीडियो, आडियो और फोटो भी सामने आ जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो महिदपुर के विधायक बहादुर सिंह चौहान का सामने आ रहा है। महिदपुर में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा होना है। इसके ठीक पहले बहादुर सिंह चौहान का पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। विधायक बहादुर सिंह चौहान ने महिदपुर क्षेत्र का जोरदार विकास किया है। इसीलिए महिदपुर की जनता ने उन्हें दो बार विधायक चुना है। विधायक बहादुर सिंह चौहान दोनों बार भारी बहुमत से जीते हैं। ऐसे में महिदपुर और आसपास के क्षेत्रों में विधायक बहादुर सिंह चौहान के खिलाफ कई बड़े लोगों ने होल्डिंग लगा दिए हैं। इन होल्डिंग पर विधायक को रंगीला बताया है। इसके अलावा उनके एक डांस के फोटो भी लगाए गए हैं । विधायक पर आरोप लगाया जा रहा है कि वे रंगीले हैं और बार बालाओं के साथ डांस भी करते नजर आ जाते हैं । विधायक बहादुर सिंह चौहान के बारे में बता देंगे वे मध्य प्रदेश के दबंग भाजपा विधायकों में गिने जाते हैं । उन पर कई बार आरोप लगे हैं लेकिन एक भी आरोप साबित नहीं हो पाया है। विधायक बहादुर सिंह चौहान भाजपा से दूसरी बार चुनकर आए हैं। एक बार कल्पना परूलेकर से वे चुनाव हार चुके हैं । विधायक बहादुर सिंह चौहान का टिकट इस बार भी पक्का माना जा रहा है। इन सबके बीच विधायक बहादुर सिंह चौहान के खिलाफ पोस्टर जारी हो चुके हैं ।
Breaking

उज्जैन के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री भी आगे आए..

उज्जैन.. ये आग कब बुझेगी..!

सावधान! 78 साइन हो जाएंगे उज्जैन कलेक्टर के..

उज्जैन में सोमवार से कोरोना के खिलाफ नई जंग का आगाज

महाकाल के दरबार में कोरोना को लेकर प्रार्थना

रेमडेसिविर: उज्जैन में चल रहा था 100% का मुनाफे का गौरखधंधा..

अब और लाशें नहीं उठा पाएगा उज्जैन..

डॉ मोहन यादव को उज्जैन का प्रभारी मंत्री बनाया

उज्जैन के इतिहास में पहली बार विधायक और मंत्री नहीं खेलेंगे होली

उज्जैन को झटका ?
Saturday, July 05, 2025