अवंतिका एक्सप्रेस का मिलन समारोह आयोजित

उज्जैन: अवंतिका एक्सप्रेस समाचार पत्र के सफलतम 6 वर्ष पूर्ण होने एवं 7वें वर्ष में प्रवेश करने पर सम्मान एवं मिलन समारोह का आयोजन शर्मा परिसर देवास रोड में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर शैलेषानंद गिरी महाराज, सांसद मनोहर ऊंटवाल, पार्षद माया राजेश त्रिवेदी, वरिष्ठ पत्रकार भूपेन्द्र दलाल, अनिल सिंह चंदेल वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब के अध्यक्ष विशालसिंह हाड़ा, समाजसेवी गोविंद खंडेलवाल, उमेशसिंह ठाकुर, प्रेस क्लब के सेक्रेटरी विक्रमसिंह जाट उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्वागत भाषण समाचार पत्र के संपादक सुमेरसिंह सोलंकी ने किया। सभी अतिथियों का स्वागत संस्कार किया गया प्रधान संपादक शिवेंद्रसिंह भदौरिया, कार्यकारी संपादक मेहंदी हुसैन, प्रबंध संपादक भगवान सिंह ब्यूरो प्रमुख अभिषेक राय, दीपक टंडन, मनीष मारू, लाखनसिंह सोलंकी, संजय पांचाल, अवंतिका एक्सप्रेस की पूरी टीम के द्वारा किया गया। महामंडलेश्वर शैलेश गिरी महाराज ने बधाई देते हुए कहा कि मीडिया इस देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकती है अगर अपना काम एक और सही तरीके से किया जाए तो। वरिष्ठ पत्रकार अनिलसिंह चंदेल ने कहा कि आज के इस युग में पत्रकारिता करना और अखबार निकालना बहुत ही कठिन कार्य है पर अवंतिका एक्सप्रेस ने यह कार्य अपनी योग्यता और कठिनाई को चुनौती देते हुए किया। सांसद मनोहर ऊंटवाल ने कहा कि अगर राष्ट्र को आगे बढ़ाना है तो तो कई चीजें खत्म करना पड़ती है और कलम में वो ताकत है कि देश की दिशा और दशा का कार्य करती है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि आप जिस प्रकार से अखबार को प्रकाशित करते हैं वास्तव में यह सराहनीय है आगे भी आप समाज व देश के लिए ऐसे कार्य और जनहित के लिए अपनी अखबार में प्रकाशित कर सही कार्य करते रहे। प्रेस क्लब के सेक्रेटरी विक्रमसिंह जाट ने कहा कि अवंतिका एक्सप्रेस कि खबरें में पल-पल देखता हूं कई बार ऐसी खबरें आती है जो मेरे पास भी नहीं पहुंच पाती है। संपादक सुमेरसिंह ने सभी अतिथियों एवं वरिष्ठों का आभार प्रकट किया। अवंतिका एक्सप्रेस के संपादक सुमेरसिंह ने सभी अतिथियों का सम्मान किया गया साथ ही छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया गया और समाज व देश के हित के लिए जो कार्य करते हैं उनका भी इस अवसर पर सम्मान किया गया। भगवान सिंह अंजना के अनुसार सम्मान समारोह में अलक खान तैराकी में, लायंस क्लब गोल्ड के श्रीवास तथा अवंतिका एक्सप्रेस समाचार पत्र के सभी प्रतिनिधियों का सम्मान किया। इस अवसर पर उज्जैन के पत्रकार जगत के सभी वरिष्ठों ने बधाई दी.

Leave a Reply

error: