उज्जैन । कलेक्टर एवम महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री मनीष सिंह ने महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी दिनेश शर्मा एवं गर्भग्रह निरीक्षक जितेंद्र सिंह पवार को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। कलेक्टर ने कारण बताओ सूचना पत्र में स्पष्टीकरण मांगा है कि उक्त दोनों व्यक्तियों के द्वारा 26 सितंबर की रात्रि 10:30 बजे मंदिर के नियमों के विपरीत जाकर पांच व्यक्तियों को गर्भग्रह में ले जाकर पूजन क्यो करवाया गया।
कलेक्टर ने पुजारी दिनेश शर्मा से पूछा है कि इस तरह के कृत्य उनके द्वारा पूर्व में भी किए गए हैं एवं इसके बारे में उनको मौखिक चेतावनी भी दी गई थी । किंतु फिर भी उनके द्वारा नियमो का उल्लंघन किया गया । उल्लेखनीय है कि मंदिर की परंपरा एवं प्रशासन के नियमानुसार रात्रि 10:00 बजे के बाद दर्शनार्थियों का गर्भग्रह में जाना वर्जित है। कलेक्टर ने पुजारी दिनेश शर्मा से तीन दिवस में स्पष्टीकरण मांगा है स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी ।
कलेक्टर ने इसी तरह मंदिर कर्मचारी जितेंद्र सिंह पवार से स्पष्टीकरण पूछा है कि उन्होंने पुजारी को नियम तोड़ने से रोका क्यों नहीं । कलेक्टर ने महाकाल मंदिर के कर्मचारी को सेवा से पृथक करने का नोटिस जारी करते हुए 3 दिवस में स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है।