उज्जैन: दस हजार की रिश्वत मांगने वाला जेल दाखिल.. 4 साल की सजा

उज्जैन। उज्जैन में तराना तहसील के ग्राम खाता खेड़ी में पंचायत के सचिव को सरपंच से ₹10000 की रिश्वत लेना भारी पड़ा है। माननीय न्यायालय ने आरोपी सचिव को 4 साल की सजा और 4000 के आर्थिक दंड से दंडित किया है ।

लोकायुक्त पुलिस ने विगत वर्ष ग्राम खाता खेड़ी के सचिव नरेंद्र जोशी को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था । आरोपी नरेंद्र जोशी ने गांव के ही सरपंच मुकेश परमार से दस्तावेजी कार्रवाई के नाम पर ₹10000 की रिश्वत मांगी थी। इस मामले में परमार ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की। इसके बाद लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने आरोपी नरेंद्र जोशी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उक्त मामला उज्जैन की विशेष अदालत में लंबित था, जिसमें महत्वपूर्ण फैसला हुआ है । श्री श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी नरेंद्र जोशी 4 साल की सजा देते हुए माननीय न्यायालय ने जेल भेज दिया है। जेल विभाग के सूत्रों की मानें तो आरोपी नरेंद्र जोशी को जेल में दाखिल कर दिया गया है। दूसरी तरफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई को लेकर एक बार फिर प्रमाणिकता की मुहर लग गई है। इस मामले की शासन की ओर पैरवी  वरिष्ठ अभिभाषक  मनोज पाठक ने की।

Leave a Reply

error: