उज्जैन। उज्जैन में राष्ट्रीय अवकाश के दिन अधिकारियों के दल शहर के बीच एक शॉपिंग मॉल पर सील लगाकर ताले जड़ दिए। इसके पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि फुलट्रॉन नामक कंपनी का पैसा मॉल संचालक ने अदा नहीं किया था, इसलिए यह कार्रवाई की गई है लेकिन शॉपिंग मॉल संचालक का कुछ और ही तर्क है ।
उज्जैन एटलस चौराहे पर जी-मार्ट नाम से माल संचालित करने वाले गुलरेज शेख ने बताया कि उन्होंने 3 करोड़ 75 लाख रुपए फुलेट्रान कंपनी से कर्ज लिया था। फुलेट्रान कंपनी शर्तों के विरुद्ध जाकर उनसे अधिक राशि की मांग की। श्री शेख ने बताया कि फुलेट्रान कंपनी में उन्होंने ₹80 लाख जमा कर दिए हैं इसके अलावा शेष राशि जमा करने को तैयार है लेकिन कंपनी द्वारा उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। कंपनी ₹80 लाख भरने के बावजूद 5 करोड़ रुपए मांग रही है । इस पूरे मामले को लेकर उनके द्वारा अदालत का दरवाजा भी खटखटाया गया। इसके अलावा उनके द्वारा की गई कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने कंपनी पर आरोप लगाए कि कंपनी उन पर दबाव बनाने के लिए अधिकारियों को भी गुमराह करने की कोशिश की है। इस पूरे मामले को लेकर फुलेट्रान कंपनी का पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया कंपनी के दफ्तर में आज ताला लगा होने की वजह से फोन पर बात नहीं हो पाई है।