कोई संकट न आए इसलिए महाकाल की शरण में गोविंदा..

उज्जैन।  मेरे परिवार पर कोई संकट नहीं आए इसलिए मैं राजाधिराज महाकाल की शरण में आया हूं .. मेरी पत्नी सुनीता भी कई बार राजाधिराज महाकाल के दरबार में आ चुकी है… मेरा पूरा परिवार शिव भक्त हैं ।

यह बात फिल्म अभिनेता गोविंदा ने राजाधिराज महाकाल के दर्शन करने के बाद कहीं । फिल्म अभिनेता गोविंदा कई बार भगवान महाकाल के दरबार में आ चुके हैं। बुधवार को भी गोविंदा ने भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना की ओर संकट टालने के लिए प्रार्थना की । उन्होंने यह भी कहा कि वह कई सालों पहले राजनीति से दूर हो चुके हैं ।जब राजनीति में थे तब फिल्मों पर अधिक ध्यान नहीं दे पाते थे अब उनकी 12 अक्टूबर को जो फिल्म रिलीज हो रही है, वह सुपर हिट होगी। इसलिए भी भगवान महाकाल के दरबार में उन्होंने पूजा-अर्चना की है। गोविंदा इन दिनों मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं और उन्होंने हाल ही में धार के कुक्षी में आयोजित एक सम्मेलन में भी हिस्सा लिया था । हालांकि कुक्षी के मन से भी गोविंदा कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं की।

Leave a Reply

error: