उज्जैन। उज्जैन जिले के घटिया के विधायक सतीश मालवीय को हाईकोर्ट से राहत मिल गई है । उनके खिलाफ जो माधवनगर थाने में शिकायत की गई थी उस मामले को लेकर माननीय न्यायालय ने उनकी f.i.r. को क्वेश कर दिया है।
विधायक सतीश मालवीय और भाजपा नेता भंवर लाल चौधरी के बीच विवाद हो गया था, जिसके चलते दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस पूरे मामले को लेकर विधायक सतीश मालवीय के खिलाफ हाई कोर्ट में मामला गया था। विधायक सतीश मालवीय पर प्राणघातक हमले का आरोप था । उनके खिलाफ अदालत से गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ था, जिसके बाद विधायक लगातार पुलिस की पकड़ से बाहर थे उन्होंने माननीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और उच्च न्यायालय की खंडपीठ इंदौर से विधायक सतीश मालवीय को राहत मिल गई है । विधायक सतीश मालवीय के अभिभाषण के मुताबिक उनके खिलाफ दर्ज की गई f.i.r. को क्वेश कर दिया गया है । विधायक सतीश मालवीय की अपील के मामले में माननीय न्यायालय की ओर से 19 पेज का ऑर्डर किया गया है। विधायक सतीश मालवीय भारतीय जनता पार्टी के सबसे अधिक युवा विधायकों में शामिल है और केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत के कट्टर समर्थक माने जाते हैं। विधायक सतीश मालवीय इस बार भी घटिया विधानसभा से प्रबल दावेदार है लेकिन विवाद के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।