चैंबर से नहीं ग्राउंड लेबल पर व्यवस्था देखते है उज्जैन कलेक्टर

उज्जैन। आमतौर पर यह देखने में आता है कि प्रशासनिक अधिकारी अपने चेंबर में बैठकर ही सुविधाएं बढ़ाने का फरमान जारी करते हैं लेकिन उज्जैन कलेक्टर मनीष सिंह एसे आईएएस अधिकारी है जो ग्राउंड लेवल पर व्यवस्थाएं देखकर उन्हें सुधार करने के निर्देश जारी करते हैं। यही वजह है कि पिछले कुछ समय में धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है और शहर में पर्यटन की संभावनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही है।

धार्मिक नगरी उज्जैन में सबसे ज्यादा ध्यान धार्मिक स्थलों पर दिया जाना चाहिए ताकि शहर का विकास और यहां का पर्यटन बढ़ सके। पर्यटन बढ़ने से निश्चित रूप से व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा और जब किसी शहर का व्यापार पड़ता है तो वहां पर लोगों का ठहराव भी अधिक हो जाता है। उज्जैन कलेक्टर मनीष सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद से ही लगातार धार्मिक स्थलों पर सुविधाएं और व्यवस्था सुधारने की दिशा में काम किया है। इसी के चलते महाकालेश्वर मंदिर समिति को केंद्र सरकार के पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। इसके अलावा उज्जैन कलेक्टर मनीष सिंह ने भस्म आरती को लेकर हो रही कालाबाजारी पर भी पूरी तरह अंकुश लगा दिया। इससे भी महाकालेश्वर मंदिर की छवि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के सामने काफी सुधरी है ।

आज नवरात्रि का पहला दिन है और एक बार फिर उज्जैन कलेक्टर ने महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने हरसिद्धि मंदिर पहुंच कर वहां श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निजी सुरक्षाकर्मी तैनात करने के निर्देश जारी किए। उज्जैन कलेक्टर मनीषसिंह ने यह भी कहा कि पुलिसकर्मियों का काम सुरक्षा इंतजामों का ध्यान रखना है। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा और उन्हें कतारबद्ध दर्शन की व्यवस्था को लेकर निजी सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाना चाहिए। इसके बाद उन्होंने भगवान महाकाल के सेनापति काल भैरव मंदिर की भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निश्चित ही सावन भादो महोत्सव हो या फिर नवरात्रि पर वह जब भी उज्जैन में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक बढ़ती है तो शहर के सभी धार्मिक स्थलों पर भीड़ बढ़ जाती है , इसलिए उज्जैन कलेक्टर मनीष सिंह ने काल भैरव मंदिर श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश जारी किए ।काल भैरव मंदिर समिति के कार्यालय को ठीक करने और साफ-सफाई के उचित इंतजाम को लेकर भी उज्जैन कलेक्टर ने निर्देश जारी किए है।

Leave a Reply

error: