उज्जैन: विधानसभा चुनाव में युवा उम्मीदवार पहली पसंद

उज्जैन। उज्जैन में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के अलावा अन्य राजनीतिक दल भी प्रत्याशियों के चयन में जुट गए हैं । इस बार अगर उज्जैन जिले की बात की जाए तो मध्य प्रदेश की तर्ज पर उज्जैन जिले के मतदाता भी युवा प्रत्याशियों को पसंद करना अपनी पहली प्राथमिकता बता रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की प्रत्याशियों की सूची अभी आने में वक्त है लेकिन संभावित उम्मीदवारों को लेकर मंथन शुरू हो गया है।

उज्जैन में विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे ज्यादा ऐसे मतदाता उत्साहित है जो पहली बार अपने मतदान का उपयोग करेंगे। इस बार चुनाव काफी दिलचस्प होने वाले है । मतदाताओं का स्पष्ट रूप से कहना है कि जागरूक  के साथ साथ जुझारू प्रत्याशी भी मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करेगा। उज्जैन जिले में युवाओं को प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारने वाली पार्टियों को काफी लाभ पहुंच सकता है । इसके अलावा महिला प्रत्याशियों को लेकर भी मतदाताओं का सॉफ्ट कॉर्नर अभी से देखने को मिल रहा है। उज्जैन जिले की बात की जाए तो यहां से प्रीति भार्गव , कल्पना परुलेकर जेसी महिला नेत्री भी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर चुकी है। इस बार उज्जैन जिले की एक विधानसभा सीट पर राजनीतिक पार्टियां महिला नेत्रियों को मैदान में उतार सकती है । इसके अलावा युवा प्रत्याशियों को जिस तरीके से युवा उम्मीदवारों को जिस तरीके से समर्थन मिल रहा है । उससे स्पष्ट है कि राजनीतिक पार्टियां भी मतदाताओं की मंशा के अनुरूप युवाओं को अधिक से अधिक मौका दे सकती है। गौरतलब है कि कई राजनीतिक पार्टियों ने तो तो बुजुर्ग नेताओं को मार्गदर्शन और संगठन के जरिए अपना अनुभव कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने की जिम्मेदारी तक दे दी है। इससे स्पष्ट है कि राजनीतिक पार्टियां भी विधानसभा चुनाव में युवा प्रत्याशियों के जरिए मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

Leave a Reply

error: