उज्जैन: आंखों में काजल, कंधे पर गमछा और जेब में पिस्टल.. 15 बदमाश गिरफ्तार

उज्जैन। आंखों में काजल.. कंधे पर काला गमछा और जेब में रिवाल्वर.. यह निशानी थी गमछा गैंग की,  जिसे पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने शहर भर में हुई कई वारदातों का खुलासा करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से दहशत फैलाने वाले उज्जैन में दुर्लभ कश्यप गैंग के 15 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है । बदमाशों के पास से पांच पिस्टल , एक देसी कट्टा और चाकू तथा तलवार बरामद हुई है । बदमाशों के खिलाफ शहर के अलग-अलग कई थानों में प्राणघातक हमले और अवैध हथियार रखने के मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकफर , आईपीएस अधिकारी अभिजीत रंजन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रमोद सोनकर,  नीरज पांडे ने बताया कि पिछले दिनों शहर में दुर्लभ गैंग के कुछ बदमाश आतंक मचा रहे थे। वे खुलेआम गोलिया चला रहे थे। इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है । पुलिस ने दुर्लभ कश्यप निवासी अदलपुरा, लकी बंसल निवासी संजय नगर,  रितेंद्र सिंह जादौन निवासी नलिया बाखल, राहुल निवासी रंजीत हनुमान मंदिर के पीछे, शंकर खरे निवासी संजय नगर,  रोहित निवासी आनंदनगर, सूरज निवासी मालनवासा,  अमन मालवीय निवासी महानंदा नगर, गोलू खान निवासी न्यू राजीव नगर, आदित्य चावड़ा वाल्मीकि कॉलोनी, रोहित मालवीय भैरव नाला, रोहित नयापुरा, अंकित गहलोत तिलकेश्वर कॉलोनी, नितेश कनोजिया कमरी मार्ग, नीतू सोनी निवासी नयापुरा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से देसी पिस्टल और कई धारदार हथियार भी बरामद हुए हैं । आरोपियों ने पुलिस को बताएगी हेमंत वाडिया उर्फ बोखला गैंग के सदस्य हैं ।आरोपियों ने पिछले दिनों काजीपुरा इलाके में फायरिंग की थी। इसके बाद उन्होंने अवंतीपुरा क्षेत्र में भी वारदात को अंजाम दिया था । आरोपियों के खिलाफ थाना थाना जीवाजीगंज सहित अन्य थानों में अपराधिक प्रकरण दर्ज है। इस गैंग के सभी सदस्य 18 से 20 वर्ष की उम्र के हैं ।सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह गैंग अंधाधुंध गोलियां चलाकर सनसनी फैलाने में माहिर है।

गौरतलब है कि हेमंत बौखला भी कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। आरोपी हेमंत भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो चुका है । इस गैंग के सदस्य भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर वारदात को अंजाम देते थे । आरोपियों को गोन्सा स्थित एक फॉर्म से गिरफ्तार किया गया है।

उज्जैन एसपी ने फिर दिखा दिया दम

उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि शहर में अमन और शांति रहेगी । यहां गुंडों को शांति से नहीं रहने दिया जाएगा। यहां गुंडों को सीधे हवालात पहुंचा दिया जाएगा । दुर्लभ कश्यप गैंग जिस तरह कम समय में बड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नींद हराम कर दी थी, उसी तरह पुलिस ने भी इन अपराधियों पर इतनी का बड़ी कार्रवाई  की है। जिससे उक्त आरोपी लंबे समय के लिए सलाखों के पीछे चले गए हैं । आरोपियों के पास से चार राउंड भी बरामद किए गए हैं , जो वे अपराधिक वारदात में अंजाम दे सकते थे। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर की पदस्थी के बाद से ही उज्जैन में गुंडों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने अभियान पवित्र शहर से गुंडों का सफाया कर दिया है। गमछा गैंग भी पुलिस कप्तान की निगाह में आने के बाद उसके खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही थी। जिसके चलते अब गमछा गैंग का आतंक खत्म हो गया है। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने एक बार फिर अपील की है कि लोग कानून का सम्मान करें। लोग अपने परिवार के बच्चों पर जरूर ध्यान दें कि वह किन लोगों की सौबत में घूम रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया का भी यदि कोई गलत इस्तेमाल करेगा तो उसके खिलाफ भी पुलिस बड़ी कार्रवाई करेगी। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर शहर भर में चर्चा होने के साथ-साथ पुलिस की जमकर प्रशंसा भी हो रही है ।

इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका

पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, प्रमोद सोनकर, नीरज पांडे, नगर पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ,   करण सिंह रावत, नाहर सिंह रावत, हेमलता अग्रवाल, रितु केे धरे, प्रशिक्षु डीएसपी शैलजा पटवा, थाना प्रभारी अरुण सोनी, अरविंद तोमर, प्रकाश वााले, सतनाम सिंह , राकेश मोदी,  जितेन्द्र भास्कर, राजाराम वासकले,  प्रमोद भदोरिया , साइबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव,  प्रधान आरक्षक प्रवीण सिंह, मान सिंह, कमल सिंह , संतोष राव , राहुल कुशवाह, प्रेम सभरवाल, राहुल पवार, जितेन्द्र पाटीदार, कुलदीप भारद्वाज, सोमेंद्र, महेश जाट, कन्हैया लाल मालवीय, कन्हैया शर्मा, सुनील बघेल, मंगल, रूपेश,  अंकित चौहान, पवन चौहान, संजीव, शैलेश, श्याम भरण,  मनीष यादव , श्याम सिंह,  निर्मल, मोहन, विनोद,  राम प्रताप, कुलदीप, विनोद चौहान, सुनील, हरिओम, नितेश, अनिल, दिग्विजय सिंह की अहम भूमिका रही है।

Leave a Reply

error: