उज्जैन एसपी और कलेक्टर ने पूरे में रचा इतिहास..

उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन के कलेक्टर मनीष सिंह और एसपी सचिन कुमार अतुलकर ने मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में ऐसा इतिहास रच दिया है, जो शायद ही आने वाले समय में दोहराया जा सके । आचार संहिता के लगने के बाद उज्जैन जिले में जितनी कार्रवाई हुई है उतनी कार्रवाई मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के किसी भी जिले में नहीं हुई है।

उज्जैन का नाम धार्मिक नगरी के रूप में पूरे देश में जाना जाता है। भगवान महाकाल की नगरी से विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव, सभी की शुरुआत होती है। ऐसा माना जाता है कि भगवान महाकाल का जिसे भी आशीर्वाद मिल जाए वह चुनाव में विजय होकर सत्ता पर राज करता है। शायद यही वजह है कि विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की थी। इतना ही नहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी उज्जैन से ही चुनावी शंखनाद किया था । अब देश के दिग्गज उज्जैन में चुनावी सभाओं को संबोधित करने जा रहे हैं । विधानसभा चुनाव को देखते हुए भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए नेताओं में होड़-सी लगी हुई है। उज्जैन से राजनीति का ऐसा संदेश देशभर में जाता है जिसे सफलता की दृष्टि से कोई नहीं नकार सकता है। यह माना जाता है कि उज्जैन से किसी भी कार्य की शुरुआत होती है तो वह निश्चित ही सफल होती है।

ऐसी ही शुरुआत उज्जैन से कलेक्टर मनीष सिंह और पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने भी की है। उज्जैन जिले में आचार संहिता लगने के बाद लगातार गुंडों के खिलाफ जो अभियान चल रहा है उसके तहत रिकॉर्ड तोड़ कार्रवाई हो रही है। उज्जैन जैसे छोटे जिले में हथियारों के इतने धीरे पुलिस ने बरामद की हैं जो शायद ही पहले कभी हुए थे। इसके अलावा पिछले कुछ महीनों में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई  का आंकड़ा भी शीर्ष पर पहुंच गया है। उज्जैन जिले में अपराध करने से अपराधी घबरा रहे है। इसके अलावा आचार संहिता उल्लंघन के मामले में भी उज्जैन जिले में रिकॉर्ड तोड़ कार्रवाई हो रही है। उज्जैन में दर्जनों मामले दर्ज हो चुके हैं। धारा 188 के तहत जिला प्रशासन की ओर से कड़ी कार्यवाही करवाई जा रही है। इसके अतिरिक्त संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत उज्जैन में दर्जनों कार्रवाई हुई है। इस प्रकार धार्मिक नगरी उज्जैन ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उज्जैन जिले के कलेक्टर मनीष सिंह और पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने जिलाबदर, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में भी रिकॉर्ड कायम किया है। आज भी पुलिस कप्तान द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले गैैंग का खुलासा किया जा रहा है।

इन पर नजर-

–  उज्जैन जिले में पहली बार बड़ी संख्या में बंदूक के लाइसेंस निरस्त किए गए ।

– उज्जैन जिले में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में जिला बदर और रासुका की कार्रवाई की गई ।

– उज्जैन जिले में पहली बार 12000 से ज्यादा लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई हुई।

– उज्जैन जिले में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में अवैध हथियार पकड़े गए।

– उज्जैन जिले में पहली बार जिला प्रशासन और पुलिस का ऐसा तालमेल दिखा।

– उज्जैन में पहली बार गुंडे नहीं गैंग पर कार्रवाई हुई

– उज्जैन में पहली बार प्रभावशाली लोगों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया गया।

– उज्जैन जिले में पहली बार माफियाओं पर ऐसी नकेल कसी गई।

– उज्जैन में गुंडों का एक साथ सामूहिक रूप से पहली बार जुलूस निकाला गया।

– उज्जैन जिले में पहली बार पुलिस ने आम लोगों के बीच विश्वास कायम किया।

– उज्जैन जिले में पहली बार चुनाव के पहले शस्त्र जमा नहीं करने पर अवैध हथियार रखने की कार्रवाई होने का फरमान जारी हुआ।

Leave a Reply

error: