उज्जैन: मकान पर बाहर से ताला और अंदर हार जीत के दाव

क्राइम ब्रांच ने पकड़ा 5 लाख का
सट्टा
भारत वेस्टइंडीज मैच पर लगा था सट्टा
4 सटोरिये पकड़ाये, एलईडी सहित मोबाइल पकड़ाये
उज्जैन। उज्जैन क्राइम ब्रांच की टीम को एक शानदार सफलता मिली है। पुलिस ने सटोरियों के एक गिरोह को पकड़ा है। जो पास कालोनियों में आलीशान मकानों में आराम से बैठकर क्रिकेट का सट्टा करते थे। पुलिस ने यहाँ इंदौर रोड स्थित स्वाति नगर से एक मकान से चार सटोरियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 मोबाइल, एलईडी टीवी, केलुकेटर सहित नगदी बरामद की है। एडीशनल एसपी क्राइम ब्रांच प्रमोद सोनकर के मुताबिक करीब 5 लाख का सट्टा पकड़ा है।सटोरियों काफी शातिर हैं और मकान का दरवाजा बाहर से बंद कर अंदर बैठकर सट्टा की खाईवाली करते थे। इस दौरान मकान मालिक घर से बाहर रहकर निगरानी करता था। वहीं घर के बाहर भी सटोरियों ने सीसीटीवी कैमरे लगा रहे थे ताकि किसी के भी आने की पूर्व सूचना लग सके। लिहाजा पुलिस ने पहले घर के बाहर रहने वाले मकान के मालिक घनश्याम शर्मा को पकड़ा और उसी को घर पर लाकर पहले ताला खुलवाया और मकान के अंदर रहकर सट्टा कर रहे निमलेश राव महतो,निखलेश परमार,किशोर को पकड़ा। सभी सटोरियों का आपराधिक कनेक्शन भी है।

Leave a Reply

error: