भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और स्वयंसेवक तपन भौमिक ने भारतीय जनता पार्टी छोड़ दी है और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस तरीके का एक लेटर लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है। इसे लेकर पड़ताल की गई जब पूरे मामले को लेकर तपन भौमिक के कार्यालय में फोन किया गया तो स्पष्ट रूप से पता चला कि यह लेटर सरासर गलत है । सबसे बड़ी बात यह है कि भद्र पर किसी के हस्ताक्षर भी नहीं है। इसके अतिरिक्त जिन बातों का पत्र में उल्लेख किया गया है, वह भी सत्यता से परे है। गौरतलब है कि श्री भूमिक भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े पदों पर रह चुके है। इसके अलावा तपन भौमिक उज्जैन संभाग से भी लगातार जुड़े रहे हैं उन्होंने पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभाई है ऐसे में जो पत्र वायरल हो रहा है उसमें कोई सच्चाई नहीं है।
वायरल सच: तपन भौमिक ने भाजपा छोड़ी या नहीं?
