महानायक अमिताभ से एक मुलाकात…

ये उज्जैन औऱ मध्यप्रदेश के लिये गौरव के पल हैं कि सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्चन जी से 30अक्टूबर की शाम पुत्र सार्थक सोनवलकर के साथ उनके मुम्बई स्थित जलसा निवास पर लगभग 15मिनिट की सार्थक व यादगार भेंट हुई जितने महान अभिनेता हैं उतने ही उत्कृष्ट सहजन सरल सादगीपूर्ण इंसान भी हैं पूरे इत्मीनान से उन्होंने बाबा महाकाल का प्रसादफोटो पवित्र वस्त्र हरिओम जल भस्मारती की भस्म उज्जैन का नमकीन पवित्र भाव से ग्रहण किया व मेरे पिता स्व दिनकर सोनवलकर जी के साथ हरिवंशराय बच्चन जी की दमोह रतलाम जबलपुर मुम्बई भेंट के संस्मरणपिताजी केसाथ रतलाम में मधुशाला पाठ व विभिन्न कवि सम्मेलनों के फोटो पत्राचार सीडी पिताजी व मेरे द्वारा बच्चन जी की रचना साथी अब अंत दिवस का आया की स्वरबद्ध सीडी मेरे पिताजी पत्नी डॉ पंकजा माता जी मीरा सोनवलकर जिनका नाम बच्चन जी ने रतलाम में मीनाक्षी रखा था के काव्य संग्रह लेख मतदाता जागरूकता वृक्षारोपण दुष्यंत की स्वरबद्ध सीडी भी आत्मीय भाव से अवलोकन कर ग्रहण की पुत्र सार्थक को भी केरियर हेतु आशीर्वाद दिया औऱ भविष्य में महाकाल दर्शन और उज्जैन यात्रा का आत्मीय आमंत्रण भी स्वीकार किया इस अविस्मरणीय मुलाकात से हम सब धन्य और अभिभूत हैं। यह जानकारी संयुक्त कमिशनर प्रतीक सोनवलकर ने दी।

Leave a Reply

error: