उज्जैन। उज्जैन में टिकट वितरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी के लोक शक्ति कार्यालय पर के बाहर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को पुतला जलाना महंगा पड़ा । इस मामले में कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर माधवनगर थाने में एफ आई आर दर्ज हो गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को लोक शक्ति कार्यालय के बाहर केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत का पुतला दहन किया गया था । इस मामले में भाजपा नेता शंकर लाल अहिरवार व अन्य के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है । आरोपियों ने धारा 144 का उल्लंघन करते हुए पुतला दहन किया। वर्तमान समय में आचार संहिता चल रही है और उज्जैन कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा पहले ही राजनीतिक दलों की बैठक लेकर स्पष्ट कर दिया गया था कि आचार संहिता के दौरान नियमों का पालन नहीं किया गया तो दर्ज की जाएगी। इसी तारतम्य में भाजपा नेता शंकर लाल अहिरवार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है। अभी भाजपा नेता की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है । गौरतलब है कि घटिया विधानसभा से पार्टी ने अशोक मालवीय का टिकट किया था जिसे बाद में रिक्त कर लिया गया।
भाजपा नेता शंकर लाल अहिरवार ने आचार संहिता के नियमों का पालन नहीं किया। जिला प्रशासन की ओर से एक बार फिर अपील की गई है कि आचार संहिता के दौरान नियमों का पालन किया जाए। इस दौरान प्रदर्शन को लेकर भी जिला प्रशासन से अनुमति लेना पड़ती है ।इसके अलावा राजनीतिक कार्यों को लेकर भी अनुमति आवश्यक है। ऐसा नहीं करने पर शिकायत मिलते ही कड़ी कार्रवाई हो रही है। उज्जैन जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह के निर्देश पर आचार संहिता उल्लंघन के सर्वाधिक मामले दर्ज हुए हैं। इसके अलावा पुलिस भी पूरे मामले को लेकर सख्ती से कार्रवाई कर रही है।