महाकाल मंदिर: बिना परमिशन के नहीं जलेगी फुलझड़ी..

उज्जैन। उज्जैन में कलेक्टर मनीष सिंह ने महाकालेश्वर मंदिर को लेकर एक और का आदेश जारी किया है। अब महाकालेश्वर मंदिर में बिना अनुमति के फुलझड़ी नहीं चल सकेगी। हर साल महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान फुलझड़ी जलाकर दीप उत्सव की तैयारियां की जाती थी, लेकिन इस बार उज्जैन कलेक्टर मनीष सिंह का आदेश जारी किया।

उज्जैन कलेक्टर मनीष सिंह ने स्पष्ट रूप से आदेश जारी करते हुए कहा है कि महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक की अनुमति के बिना कोई भी व्यक्ति मंदिर में आतिशबाजी नहीं कर पाएगा । इसके अलावा पटाखे जलाने को लेकर भी महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक से अनुमति लेना होगी। महाकालेश्वर मंदिर में पिछले कुछ समय में काफी सख्ती हुई है , जिसकी वजह से महाकालेश्वर मंदिर में नियमों का पालन भी कड़ाई से कराए जा रहा है। उज्जैन कलेक्टर यह भी कहा कि मंदिर की परंपराएं टूटने नहीं दी जाएगी लेकिन परंपरा के नाम पर नियमों का उल्लंघन भी नहीं करने दिया जाएगा।

कलेक्टर मनीषसिंह द्वारा जारी आदेश

Leave a Reply

error: