बाडी बिल्डर एसपी के कारण कई नई जिम खुली!

उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में एक के बाद एक कई नई जिम खुल रही है। इसके पीछे कारण भले ही कुछ भी हो लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह भी चर्चाओं में है कि उज्जैन में बॉडी बिल्डर एसपी सचिन कुमार अतुलकर की पदस्थी के बाद से ही लगातार जिम खोलने का सिलसिला तेजी से बड़ा है । इसके अलावा युवाओं में खेल की भावना भी पहले की तुलना मे अधिक बढ़ी है।

गौरतलब है कि उज्जैन के एसपी सचिन कुमार अतुलकर बॉडीबिल्डर है। वे प्रतिदिन कई घंटे व्यायाम करते हैं ।आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर भोपाल में आयोजित आईपीएस मीट में भी कई पुरस्कार जीत चुके हैं । पुलिस विभाग में उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर दबंग पुलिस अफसर के नाम से जाना जाता है। उनकी पदस्थापना के बाद से ही लगातार उज्जैन में कई नए जिम खुले हैं। रविवार को उज्जैन में एक और नया जिम शुरू हुआ है । नए शहर में नए जिम की शुरुआत हुई है। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर को भी जिम के शुभारंभ अवसर पर बुलाया गया। इस दौरान युवाओं का उत्साह भी देखते नहीं बनता था । पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर बॉडीबिल्डिंग की प्रतियोगिताओं में भी अतिथि के रूप में लगातार शामिल होते आए हैं , इसलिए भी युवाओं का उत्साह काफी बड़ा है । पुलिस कप्तान अपने व्यस्ततम समय में से टाइम निकालकर प्रतिदिन व्यायाम करते हैं । ऐसी स्थिति में वे युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बने हुए हैं। युवाओं के आइकॉन पुलिस कप्तान सचिन कुमार अतुलकर से जब बात करने की कोशिश की गई तो वे उपलब्ध नहीं हो पाए।

Leave a Reply

error: