12 साल राज किया और 12 दिन में बदल गई तस्वीर.. शिवराज बाईक पर

भोपाल। राजनीति की एक ऐसी तस्वीर भी आए दिन देखने को मिलती है जब फर्श पर बैठे हुए नेता अर्श पर पहुंच जाते हैं और आसमान छूने वाले नेता धरती पर पलक झपकते ही दिखाई पड़ जाते हैं। ऐसी ही तस्वीरें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर सामने आ रही है । 12 सालों तक मध्य प्रदेश में एकछत्र राज करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब उड़न खटोले की जगह बाइक पर नजर आ रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल और सीहोर के आसपास कई गांवों का दौरा किया और किसानों से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गांव की सड़क पर बाइक पर नजर आए। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान ग्रामीणों से बातचीत भी की। गौरतलब है कि आज से ठीक 12 दिन पहले 11 दिसंबर को मध्य प्रदेश के चुनाव के परिणाम आए थे । इन चुनाव परिणामों ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बना दी और तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पूर्व मुख्यमंत्री भी बना दिया । इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उड़न खटोला से खत्म हुआ । अब उनका सफर मोटरसाइकिल पर आ गया है। राजनीति में इसी उलटफेर को लोकतंत्र कहा जाता है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी के नेता इसे मुख्य पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सादगी पसंद आदत बता रहे हैं । भाजपा नेताओं का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जमीनी कार्यकर्ता और हमेशा से ही जमीन से जुड़े लोगों से संपर्क में रहे हैं। बाइक पर सवार होकर पहले भी वे लोगों से मिलने जाते रहे है।

Leave a Reply

error: