उज्जैन । देश के गरीब परिवारों को धुआ रहित इंधन मुहैया कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का और विस्तार किया गया है जिसके तहत अब प्रत्येक गरीब परिवार इसका लाभ ले सकता है ।
इंडियन आयल कारपोरेशन मध्य प्रदेश के महाप्रबंधक (एलपीजी) श्री संजीव माथुर ने बताया की उज्जवला योजना की शुरुआत में उन लाभार्थियों को शामिल किया गया था जिनका नाम 2011 की एसईसीसी सूची में दर्ज था। इस वर्ष अप्रेल में योजना का विस्तार करते हुए विभिन्न श्रेणियों के लोगों को इसमें शामिल किया गया था जिसमें अनुसूचित जाति जनजाति अंत्योदय कार्ड धारी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लाभार्थी इत्यादि शामिल थे हाल ही में केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना के तहत उन सब परिवारों को इसका लाभ देने का निश्चय किया है जो गरीब है।
योजना के तहत लाभार्थी परिवार महिला के नाम डिपॉजिट फ्री गैस कनेक्शन दिया जाता है साथ ही गैस चूल्हा एवं प्रथम रिफिल के लिए राशि भी उपलब्ध कराई जाती है जोकि उसे मिलने वाली सब्सिडी की राशि में समायोजित की जाएगी। पात्रता के लिए लाभार्थी को एक 14 बिंदुओं वाला घोषणा पत्र भरना होगा साथ ही राशन कार्ड और बैंक खाते की जानकारी गैस वितरक उपलब्ध कराना होगी श्री माथुर ने बताया कि मध्यप्रदेश में एलपीजी का फैलाव उज्वला योजना शुरू होने के पूर्व मात्र 41% था जोकि अब बढ़कर 74% से अधिक हो गया है सरकार का उद्देश्य है कि शत प्रतिशत गरीबों को गैस कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाए ताकि कहना बनाने के दौरान धुंए और अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से महिलाओ को बचाया जा सके ।
कंपनी के उज्जैन स्थित विक्रय अधिकारी व योजना के नोडल अधिकारी श्री मनीष कुमार ने बताया कि जिले में अभी तक उज्ज्वला योजना के तहत 99 हजार से अधिक कनेक्शन जारी किए जा चुके है।
लाभार्थियों की सुविधा के लिए विभिन्न गांवों में केवाईसी फार्म भरवाने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं।