जनसेवा की जगह सटोरियों की सेवा, 24 पर गाज
सटोरियों से जुड़े 24 पुलिसकर्मी हुए निलबिंत
सटोरिया की डायरी से हुआ खुलासा,
डायरी में पॉलिसकर्मी को दी जाने वाली रकम का भी उल्लेख,
गोहलपुर थाने में पदस्थ थे सभी निलंबित पॉलिसकर्मी,
सटोरिया श्यामकुमार के पास से मिली डायरी,
जबलपुर एस.पी अमित सिंह ने किया निलंबित,
सात प्रधान आरक्षक और 17 सिपाही हुए निलबिंत।
जबलपुर। जबलपुर पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने सटोरियों से सांठगांठ रखने के मामले में 24 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गोहलपुर थाना क्षेत्र में श्याम कुमार नामक सटोरिए को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस सटोरियों के पास से एक डायरी बरामद हुई थी जिसमें पुलिसकर्मियों के नाम और उनके द्वारा ली जाने वाली राशि अंकित थी। इस डायरी के हाथ लगने के बाद पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है । इसके अलावा पुलिसकर्मियों से जवाब भी मांगा गया है जो आदेश पुलिस कप्तान द्वारा जारी किया गया है। उसमें कारण भी स्पष्ट रुप से लिखा गया है।











