बालक का पता देकर मदद करे…
उज्जैन। सुदामा नगर में बनखंडी हनुमान मंदिर के सामने उज्जैन में रहने वाले पत्रकार रूपबसन्त सिंह बैस का 10 वर्ष का मुक़बाघिर पुत्र आज सुबह 11.30 बजे से सुदामा नगर से कही चला गया है जिस किसी भी को भी मिले इस नम्बर पर सूचना दे। बालक का पता देने वालेे को उचित इनाम भी दिया जाएगा। यह बालक शाम को मक्सी रोड पर देखे जाने की जानकारी भी लगातार मिल रही है।
महेन्द्र सिह बैस पत्रकार: 9826015211,9424879204,9926735854,9425380387










