उज्जैन पुलिस: एक हाथ से काम और दूसरे हाथ में ईनाम..

उज्जैन। जीवन के हर मुकाम पर एक कहावत बड़ी मशहूर है.. आपने कई लोगों को कहते और सुनते देखा होगा कि “सब्र का फल मीठा होता है..” लेकिन उज्जैन में पुलिस वालों को सब्र करने की कोई जरूरत नहीं है.. एक हाथ से मेहनत करने पर दूसरे हाथ में तुरंत इनाम रखा जा रहा है..

पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने पिछले 2 दिनों में लगभग ₹25000 इनाम बांटा है। यह इनाम उन पुलिसकर्मियों को दिया गया है जो अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान होकर ड्यूटी कर रहे हैं । उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने पुलिस कर्मियों की ड्यूटी में बदलाव किया है। पुलिस कप्तान ने नई रणनीति के तहत पुलिसकर्मियों को अलग-अलग शिफ्ट में काम करने के निर्देश दिए हैं । इसके अलावा कांस्टेबल रेंक के पुलिसकर्मियों को भी बीट अधिकारी बनाया गया है। इससे पुलिसिंग मजबूत हो गई है। इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारियों को भी सुपरविजन करने में काफी आसानी हो रही है ।

पुलिस कप्तान सचिन कुमार अतुलकर ने हाल ही में नए नए बदलाव किए हैं, जिसकी वजह से पुलिस फील्ड में दिखाई दे रही है । शहर में चारों तरफ चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा देहात के इलाकों में भी गुंडों की खबर ली जा रही है।  दरअसल उज्जैन जिले में पुलिस विभाग में सबसे ज्यादा संख्या कांस्टेबल की है, लेकिन अभी तक कांस्टेबल को कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिल पा रही थी। आरक्षक केवल ड्यूटी के समय बड़े अधिकारियों के सहायक के रूप में कार्य करते देखे जा रहे थे । अब तक थाने में पहरा लगाने से लेकर वारंट तामील कराने की जिम्मेदारी आरक्षकों को दी गई थी। मगर अब पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने उन्हें बीट अधिकारी देख बनाकर उनकी जिम्मेदारी बढ़ा दी है। इससे पुलिसकर्मी सक्रिय हो गए हैं ।

शहर के अलावा देहात के इलाकों में भी पुलिस की गश्त बढ़ गई है। अगर पिछले 3 दिनों के आंकड़े पर नजर दौड़ाई जाए तो उज्जैन शहर में चोरी की एक बड़ी वारदात नहीं हुई है । इसके अतिरिक्त जिले में भी चोरी अथवा डकैती जैसे गंभीर अपराध की एक भी घटना दर्ज नहीं हो पाई है । इन सब के बीच पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर मेहनत करने वाले पुलिसकर्मियों को ताबड़तोड़ इमाम बाटे हैं। महाकाल थाना क्षेत्र में रात्रि कालीन गस्त में ड्यूटी पर मौजूद अलग-अलग गानों को ₹18000 इनाम दिए गए। इसके अलावा महिला पुलिसकर्मियों को ₹5000 इनाम बांटे गए। इस प्रकार लगभग ₹25000 इनाम बट चुका है।

पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के स्पष्ट निर्देश है कि काम के प्रति किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए । पुलिस कर्मी अपने कार्य को पूरी ईमानदारी के साथ निभाए और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को समय-समय पर पुरस्कृत किया जाएगा। पुलिस कप्तान की नई व्यवस्था के कारण आम लोगों में काफी खुशी है । लोगों का कहना है कि सड़कों पर जिस प्रकार पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे हैं उससे ऐसा लग रहा है कि उज्जैन जिले का पुलिस बल पहले से दोगुना हो गया हो।

Leave a Reply

error: