उज्जैन। उज्जैन में बाइक स्टंटबाजों के खिलाफ पुलिस ने दंडात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। साइबर सेल और माधव नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने एसपी सचिन कुमार अतुलकर के निर्देश पर कोठी रोड पर 20 बाइक जप्त की। इन मोटरसाइकिल पर सवार बाइक रेसर कोठी रोड पर स्टंट बाजी कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि मोटरसाइकिल को गलत तरीके से चलाना और यातायात के नियमों का पालन नहीं करना भी दंडनीय अपराध है। ऐसी स्थिति में स्वयं के साथ-साथ दूसरों की जान को भी खतरा हो सकता है। यही वजह है कि पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के निर्देश पर स्टंट बाजी करने वाले बाइक सवारों के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है । कोठी रोड पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले बाइक रेसर के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है । रविवार को पुलिस ने लगभग 20 मोटरसाइकिल जब्त की । इस दौरान बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है । पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा । माधवनगर थाना प्रभारी राकेश मोदी ने खासतौर पर युवाओं को चेतावनी दी है कि वे यातायात के नियमों का पालन करें और शहर में अत्यंत तेज गति से वाहन नहीं चलाएं । पुलिस की अपील नहीं मानने पर मोटरसाइकिल जब्त कर बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई होगी।