उज्जैन: 14 महीने रक्षा की और फिर खुद ही लुटवा दिया..

उज्जैन। 1 साल से ज्यादा समय तक पेट्रोल बम की रक्षा की और फिर अपने ही रिश्तेदार को बुलवाकर उसे लूटावा दिया..। यह खुलासा उज्जैन पुलिस ने किया है । इस मामले में पेट्रोल पंप के चौकीदार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।

उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने बताया कि बारिश 23 मार्च की रात उन्हेल नागदा रोड पर दो नकाबपोश बदमाशों ने प्रवीण नामक व्यापारी का पेट्रोल पंप लूट लिया था। बदमाश मौके से ₹38000 की नकदी लूटकर ले गए इस मामले में पेट्रोल पंप के चौकीदार मुकेश पिता मोहनलाल प्रजापति निवासी नवादा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी । इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए फरियादी मुकेश को ही लूट कांड का सरगना बताते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी मुकेश ने अपने जीजा सीताराम प्रजापत निवासी माली खेड़ी और राम सिंह बंजारा के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि राम सिंह अभी फरार बताया जा रहा है । उसकी तलाश में पुलिस दल राजस्थान भेजा गया है । अपराध का खुलासा करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को ₹10000 का इनाम दिया गया है। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश, नागदा सीएसपी मनोज रत्नाकर, उन्हेल थाना प्रभारी विपिन बाथम के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक एस एस अविरम ,आरक्षक राजकुमार,  राकेश, बंटी जाट, वर्मा और सैनिक पवन की सराहनीय भूमिका रही है।

उज्जैन एसपी ने पेट्रोल पंप संचालकों को दिए निर्देश

उज्जैन एसपी पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने पेट्रोल पंप संचालकों को निम्न निर्देश जारी किए हैं-

– पेट्रोल पंप पर अधिक केस नहीं रखा जाए।

– पेट्रोल पंप को सीसीटीवी कैमरे से लैस रखा जाए।

– पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों की संबंधित थाना को सूचना दी जाए।

– पेट्रोल पंप पर नए व्यक्ति को तुरंत केस की जवाबदारी न दी जाए ।

– सुरक्षाकर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवाएं।

Leave a Reply

error: