उज्जैन। उज्जैन में लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने जो तैयारियां शुरू की है उसे सुनकर आप चौक जायेंगे । उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्र ने इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक इंतजाम करने की दिशा में कदम आगे बढ़ा दिया है। उन्होंने पोलिंग बूथ पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर जो जानकारी दी है वह मतदाताओं के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।
उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्रा बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई इंतजाम किए जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि 19 मई को उज्जैन लोकसभा सीट के लिए चुनाव होना है। मई माह में गर्मी अधिक होने की वजह से मतदाताओं की सुविधा को लेकर कई इंतजाम किए जा रहे हैं । उज्जैन कलेक्टर के मुताबिक पोलिंग बूथ पर निम्न इंतजाम रहेंगे –
– प्रत्येक पोलिंग बूथ पर पीने के पानी की व्यवस्था रहेगी ।
– पोलिंग बूथ पर 3 स्वयंसेवक जो कि स्कूली छात्र होने के साथ-साथ नाबालिक होंगे, उन्हें तैनात किया जाएगा।
– महिला और बुजुर्गों की अलग से कतार लगेगी, इसके अलावा महिलाओं को वोटिंग के लिए सुविधा प्राथमिकता के आधार पर सुविधा दी जाएगी।
– पोलिंग बूथ पर 2 शौचालय रहेंगे।
– पोलिंग बूथ पर गर्मी से बचने के लिए टेंट लगाया जाएगा।
– वोटिंग की जानकारी के लिए एक ग्राफ भी तैयार किया जाएगा, जो नए मतदाता 1 दिन पहले जाकर भी पोलिंग बूथ पर जानकारी ले सकेंगे।
– जिन महिलाओं के साथ छोटा बच्चा होगा उसे झूला घर की सुविधा भी हो या कराई जाएगी इसके लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पदस्थ किया जाएगा ।
– प्रत्येक पोलिंग बूथ पर एक चिकित्सा कर्मी भी तैनात रहेगा
– जिन नवीन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है वह 19 अप्रैल तक अपना नाम जुड़वा सकते हैं।
परिचय पत्र रखना जरूरी
उज्जैन उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्र ने बताया कि मतदाताओं को मतदाता पर्ची के अलावा एक परिचय पत्र अपने पास रखना जरूरी रहेगा, उसमें पासपोर्ट, मतदाता परिचय पत्र अथवा आधार कार्ड सहित वे सभी 12 दस्तावेज माननीय रहेंगे, जो निर्वाचन आयोग की तरफ से निर्धारित है।
75 पार पहुँचाने की कवायद
उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्रा ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में 66% से अधिक मतदान हुआ था जबकि इस बार विधानसभा चुनाव में 76% मतदान हुआ है लोकसभा चुनाव 2019 में जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। अधिकारियों का दावा है कि इस बार 75 पार प्रतिशत का आंकड़ा पहुंचा जाएगा।