उज्जैन। उज्जैन जिले में आचार संहिता लगने के 1 महीने के भीतर पुलिस ने साढे सात हजार लोगों पर कानून का डंडा घुमा दिया है। इसके अलावा लगातार असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने बताया कि 10 मार्च को आचार संहिता लगने के बाद उज्जैन जिले में बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कप्तान के निर्देश पर आचार संहिता लगने के बाद से आज दिनांक तक 900 गिरफ्तारी वारंट तमिल कराए जा चुके हैं इसके अलावा साढे छह हजार ऐसे लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है जो आने वाले समय में अपराध कारित कर सकते थे। इसके अलावा शराब के 230 प्रकरण बनाए गए। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर उज्जैन जिले में लगातार ऐतिहासिक कार्य कर चुके हैं । आचार संहिता लगने के बाद विधानसभा चुनाव के दौरान भी उनके द्वारा निर्देश दिए गए थे जिसके बाद उज्जैन जिले में ऐतिहासिक कार्रवाई हुई थी । इस बार भी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर उज्जैन पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है । उज्जैन पुलिस ने जिले भर में छापामार कार्रवाई कर लगभग ढाई हजार लीटर शराब पकड़ी है, इतना ही नहीं 104 हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस कप्तान के निर्देश पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों की मॉनिटरिंग की जा रही है। खासतौर पर ऐसे अपराधियों पर निगाह रखी जा रही है जो सांप्रदायिक उन्माद फैलाने और चुनाव बिगाड़ने के अपराधों में पहले लिप्त हो चुके हैं । पुलिस अधीक्षक श्री अतुलकर के मुताबिक उज्जैन जिले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान जिला प्रशासन की टीम के साथ 3 प्रकरणों में लगभग ₹1100000 नगद पकड़े हैं।