.. और गुंडों की सफाई भी उज्जैन नंबर वन.. एसी सचिन कुमार अतुलकर को पुरस्कार

उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन केवल स्वच्छता में ही नंबर नहीं है बल्कि गुंडों की सफाई और जनहित में किए गए कार्य को लेकर भी उज्जैन को गौरव प्राप्त हुआ है। उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर को इसका श्रेय जाता है और श्री अतुलकर को 18 अप्रैल को दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि उज्जैन नगर निगम के प्रयासों से स्वच्छता के मामले में उज्जैन को दस लाख से कम आबादी वाले शहरों में देश में नंबर वन स्थान मिला है। पूरे देश में अपराधियों की सफाई के मामले में भी उज्जैन को नंबर वन मिला है। दिल्ली की एनजीओ ने जब वरिष्ठ पत्रकारों और समाजसेवियों के साथ अलग अलग क्षेत्र में कार्य करने वाले 10 लोगों को पुरस्कार करने की योजना बनाई तो इसमें उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर का नाम सबसे प्रमुखता से लिखा गया। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर अभियान पवित्र को सफलतापूर्वक चलाने पर एनजीओ द्वारा सम्मानित किया जा रहा है । 18 अप्रैल को दिल्ली की मेट्रोपॉलिटन होटल में श्री अतुलक, को सम्मानित किया जाएगा। “born of web” नामक एनजीओ द्वारा अलग अलग क्षेत्र में कार्य करने वाले 10 लोगों को देश भर में चिन्हित कर सम्मानित किया जा रहा है। इस एनजीओ का संचालन वरिष्ठ पत्रकार करण भारद्वाज और पूरण कुमार द्वारा किया जाता है। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर को अपने क्षेत्र में देश भर में उत्कृष्ट कार्य करने पर यह पुरस्कार दिया जा रहा है । इतना ही नहीं उज्जैन पुलिस को आम लोगों के साथ अच्छा व्यवहार रखने और जनता और पुलिस के बीच आपसी समन्वय को देखकर भी यह पुरस्कार मिल रहा है । बताया जाता है कि एनजीओ द्वारा साल भर तक मॉनिटरिंग करने के बाद पुरस्कार प्राप्त करने वाले लोगों की सूची जारी की गई है। सबसे पहले देशभर के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों की सूची बनाई गई।  इसके बाद सैकड़ों लोगों में से उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर को चिन्हित कर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है । इस संबंध में एनजीओ ने पुलिस महानिदेशक को पत्र भी लिखा है यह उज्जैन के लिए गौरव की बात है । पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर को उज्जैन जिले के आम लोगों की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं बधाई।

Leave a Reply

error: