इसे कहते है सनातन धर्म… देखिए इस पंचक्रोशी यात्री की आस्था…

विक्रमसिंह जाट

9827093651

उज्जैन। सनातन धर्म की सबसे ज्यादा खूबसूरती इस बात की है कि इस धर्म को मानने वाले न तो मौसम की परवाह करते हैं और न ही विपरीत परिस्थितियों की… सनातन धर्म का ध्वज उठाकर किसी भी मौसम में कहीं भी किसी भी परिस्थिति में निकल पड़ते हैं … आस्था की इसी तस्वीर को पंचकोशी यात्रा में भी देखा जा सकता है ।

वैसे तो पंचकोशी यात्रियों की औपचारिक यात्रा में समय बाकी है लेकिन हर साल की तरह इस बार भी पंचकोशी यात्रियों का सिलसिला 2 दिन पहले ही शुरू हो गया है । शनिवार को कुछ पंचकोशी  यात्रियों ने भगवान नागचंद्रेश्वर महादेव का बल लिया और कारवां आगे बढ़ गया । इस बार भी उज्जैन की सर्वश्रेष्ठ समाजसेवी संस्थाओं में से एक सिंधु यूथ फेडरेशन द्वारा हजारों पंचकोशी यात्रियों को भोजन प्रसादी वितरण किया जा रहा है।

होटल नक्षत्र के आगे तिरुपति गोल्ड के समीप पंचकोशी यात्रियों को भोजन प्रसादी वितरण का सिलसिला रविवार सुबह से शुरू हो जाएगा लेकिन फेडरेशन के अध्यक्ष महेश परियानी ने जब शनिवार को कुछ पंचकोशी यात्रियों को आते हुए देखा तो उन्होंने अपना भंडारा पहले से ही शुरू करवा दिया। सिंधु यूथ फेडरेशन में सैकड़ों की संख्या में शहर के युवा व्यवसाई और समाजसेवी जुड़े हुए हैं जो सभी धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। सिंधु यूथ फेडरेशन के भोजन प्रसादी वाले कैंप में जो तस्वीर सामने आई वह चौंकाने वाली है । एक नन्हा सा बच्चा प्रसादी ग्रहण करता हुआ नजर आया। इस बच्चे को की उम्र पर मत जाइए.. यह बच्चा भगवान नागचंद्रेश्वर लेकर 5 दिनों की कठिन यात्रा पर परिवार के साथ निकला है । उज्जैन में भले ही पारा 45 डिग्री के आसपास घूम रहा है लेकिन इस बच्चे की आस्था उस पारे से कई गुना ज्यादा है।

उज्जैन में आस्था की यात्रा को करने के लिए देश भर के श्रद्धालु आते हैं। उज्जैन शहर के लोग पलक पावडे बिछा कर उनका स्वागत करते हैं लेकिन सबसे पहले भोजन प्रसादी वितरण का कार्यक्रम सिंधु यूथ फेडरेशन द्वारा पंचकोशी यात्रा के पहले पड़ाव के पूर्व किया जाता है । इसके पीछे यह मानना है कि श्रद्धालुओं की आस्था में और बढ़ोतरी पहले पड़ाव के पूर्व ही हो जाना चाहिए । सबसे बड़ी बात यह है कि 5 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में जो सैलाब उमड़ता है उसे किसी प्रकार की कोई शिकवा शिकायत नहीं रहती है। सिंधु यूथ फेडरेशन के नरेश धनवानी गोपाल बलवानी, अशोक राजवानी, मेघराज आवतानी,दिलीप परियानी, लोकेश अडवाणी,  वेेेद अडवाणी, राजकुमार परसवानी,ललित लुल्ला, तुलसी-संदीप तुलस्यानी,नितेश तोलानी, नरेन्द्र सबनानी, विजय भाटिया, अनिल आहूजा,गणेश सीतलानी, अजय रोहरा सनी बम्बानी, जीतू सेठिया, गोपाल खियानी, धर्मेंद्र खूबचंदानी, हरीश टेकवानी, महेश तन्ना, राहुल कलवानी, कमलेश कलवानी, रिंकू दुषयानी, रूपेश दातवानी, मुकेश रोचवानी, संजय आहूजा, मुकेश बागजई, दीपक चांदवानी, मुकेश रोचलानी, दीपक ज्ञानचंदानी,सुरेश विजवानी, दीपू छबलानी,जीतू कुकरेजा, राजू बासवानी, दीपक बासवानी,श्याम राजवानी, जगदीश राजवानी, गौरव केसवानी,हितेश धनवानी, करण आहूजा, सोनू खत्री, अमित जयसिंघानी, अमिता आहूजा, विशाल आहूजा, जितेंद्र थानी, कपिल आहूजा, कुणाल जयसिघानी,ईशान जयसिंघानी,कन्नू खटवानी, घनश्याम खटवानी, दिनेश खत्री, विनीत उत्तममानी, कुलदीप सिंह खालसा, दिलीप वाधवानी, जग्गू भगवानी,मुकेश तेजवानी रूपेश गोविंदानी,प्रताप खत्री,विजय उदासी, प्रताप खत्री,विक्की धनवानी, श्याम धनवानी, सुनील वर्षा जोन ने बताया कि फेडरेशन के बच्चे महिलाएं और युवा से लेकर परिवार के सभी सदस्य रविवार और सोमवार को अपनी सेवाएं देंगे।

Leave a Reply

error: