भोपाल: डीएसपी की गोली मारकर हत्या..

भोपाल। राजधानी में पीएचक्‍यू डीएसपी गोरेलाल अहिरवार की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अवधपुरी थाना क्षेत्र में बीकानेर स्वीट्स के पास रहने वाले डीएसपी अहिरवार को उनके परिचित ने घर में घुसकर गोली मार दी। अहिरवार पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं। घटना शाम करीब साढ़े सात बजे की बताई जा रही है।

घायल अवस्‍था में डीएसपी को नर्मदा अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। बताया जाता आपसी रंजिश जमीन को लेकर बताई जा रही है। परिजनों से पूछताछ के बाद ही पूरा मामला खुल कर सामने आएगा। पुलिस के आला अधिकारी अस्‍पताल पहुंच चुके हैं।

डीएसपी गोरेलाल अहिरवार भोपाल के निशातपुरा सहित तीन थाना में थाना प्रभारी रह चुके हैं। वे भोपाल में ट्रैफिक और अशोका गार्डन थाने के पहले प्रभारी सब इंस्पेक्टर थे।गोरेलाल अहिरवार मूलतः सागर जिले के रहने वाले थे। वे 84 बैच के सीधी भर्ती के सब इंस्पेक्टर थे।

Leave a Reply

error: