उज्जैन। उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर ने उज्जैन से गुंडों की नई नस्ल खत्म करने के लिए साल 2018 और 2019 में अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है । पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने लगभग 160 गुंडों की लिस्ट बनाई है जो आने वाले समय में तड़ीपार हो जायेंगे।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 2 सालों में अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर शहर में उत्पात मचाने वाले गुंडों पर भी पुलिस का डंडा चलने वाला है। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर जिले के सभी थानों में ऐसे गुंडों की लिस्ट बनाई है जो हाल ही में गंभीर अपराधों को अंजाम दे चुके हैं । पुलिस कप्तान सचिन कुमार अतुलकर ने अभियान पवित्र के जरिए 10 साल से अपराधों में लिप्त गुंडों की खबर ले ली है। अब उनका निशाना ऐसे बदमाश पर है जो हाल ही में अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने यह जरूर बताया कि पुलिस ऐसे अपराधियों पर लगातार नजर रख रही है जो अपराधिक वारदातों में लिप्त रहकर समाज के लिए खतरा बने हुए हैं । उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस का अभियान लगातार जारी रहता है । चुनाव आचार संहिता होने की वजह से अपराधों पर और अधिक कसावट की जा रही है ताकि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निपटाया जा सके । उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के मार्गदर्शन में अभियान पवित्र के जरिए भी हजारों बदमाशों पर कार्रवाई की जा चुकी है।