उज्जैन। उज्जैन में अपराध की दुनिया में सक्रियता दिखाकर पिछले 2 सालों में भय और आतंक का माहौल निर्मित करने वाले 160 बदमाशों को जिला बदर किया जाने वाला है। इसमें शहर के थानों में माधव नगर थाना अव्वल है जबकि देहात के घटिया थाने में सबसे ज्यादा जिला बदर की कार्रवाई होने जा रही है।
उज्जैन में साल 2018-19 में एक के बाद एक गंभीर अपराधों को अंजाम देकर समाज में भय और आतंक का माहौल निर्मित करने वालों को तड़ीपार किया जाने वाला है। इस संबंध में जिले के सभी थानों से सूची मंगवाई गई है। उज्जैन के माधव नगर थाना क्षेत्र से सबसे ज्यादा लंबी सूची भेजी गई है । इसके अलावा देहात के घटिया थाना क्षेत्र में भी लंबी सूची तैयार हुई है। इसके अतिरिक्त नागदा शहीद अन्य थानों की सूची भी लंबी है । उज्जैन जिले के 23 थाना क्षेत्रों से 160 गुंडों को जिला बदर किया जाएगा । इस संबंध में कागजी खानापूर्ति पूरी हो गई है। पुलिस विभाग की ओर से तैयारी पूर्ण कर प्रशासनिक अधिकारियों के पाले में गैंद डाल दी गई है । पुलिस सूत्रों की मानें तो यह अभी तक की सबसे बड़ी सूची है जिसमें एक साथ 160 गुंडों को जिला बदर किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के मार्गदर्शन में उज्जैन जिले में उज्जैन जिले में गुंडों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार गुप्ता और पुलिस उपमहानिरीक्षक अनिल शर्मा ने भी पिछले दिनों अपराध संबंधी बैठक लेकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए थे। इसी कड़ी में उज्जैन पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार मॉनिटरिंग करवाई जा रही है।
सूची देखिये