आईपीएस सचिन अतुलकर: गुंडों के खिलाफ सबसे ज्यादा प्रेस कांफ्रेंस..

उज्जैन। उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर के कार्यकाल में उज्जैन में गुंडों के खिलाफ सबसे ज्यादा प्रेस कांफ्रेस हुई है। एक अनुमान के मुताबिक उनके कार्यकाल में लगभग 50 से ज्यादा प्रेस कांफ्रेंस और खुलासे हो चुके हैं।

उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के कार्यकाल में लगातार गुंडों पर शिकंजा कसा जा रहा है । पुलिस अधीक्षक श्री अतुलकर के कार्यकाल में जितनी पत्रकार वार्ता हुई है शायद पिछले कई सालों में एक ही पुलिस कप्तान द्वारा इतनी पत्रकार वार्ता गुंडों के खिलाफ नहीं हो पाई है । उज्जैन में छोटी-छोटी वारदातों पर भी पुलिस कप्तान द्वारा गंभीरता से जांच कर कार्रवाई कराई जा रही है। यही वजह है कि बड़े बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़ रहे है ।

पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने बताया कि पिछले दिनों मनोविकास कॉलेज के छात्र पंकज जाट के साथ हुई लूट का खुलासा हो गया है । पंकज जाट के साथ मोहम्मद आफताब पिता मोहम्मद सफी और मुदस्सिर ने वारदात को अंजाम दिया था । पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान और भी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है । पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने अभियान पवित्र के जरिए उज्जैन जिले के लगभग 12 हजार से ज्यादा गुंडों के खिलाफ कार्रवाई की है । यही वजह है कि उज्जैन जिले में अपराध का ग्राफ कम हो रहा है । पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने हर क्षेत्र में उज्जैन जिले में रिकॉर्ड बनाया है । एक रिकॉर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस के नाम भी हो गया है। पुलिस कप्तान ने लगातार गुंडों के खिलाफ पत्रकार वार्ता लेकर मीडिया के माध्यम से उन्हें समाज के सामने बेनकाब किया, यही कारण है कि असामाजिक तत्व तत्वों ने अपने कदम पीछे ले लिए हैं।

 

 

Leave a Reply

error: