उज्जैन। अगर आपका 19 मई को जन्मदिन है अथवा वैवाहिक वर्षगांठ है तो आपके लिए खुशखबरी है.. उज्जैन में जिला प्रशासन आपके सम्मान की तैयारी कर रहा है.. यह सम्मान मतदान केंद्र पर होगा।
उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्र ने जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई ऐसे अनूठा प्रयास किए हैं जो अपने आप में प्रशंसनीय है। उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्र ने जनपद और जिला स्तर पर अधिकारियों को निर्देश जारी किए है। निर्देश में यह कहा गया है कि जिन लोगों का 19 मई को जन्मदिन है तो उनका मतदान केंद्र पर फूल देकर सम्मान किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा जन्म तारीख के आधार पर मतदाताओं की छटनी भी की जा रही है। इसके अलावा जो मतदाता अपना नाम लिखवाना चाहता है , वह भी जनपद पंचायत स्तर पर जानकारी दे सकता है। मतदान केंद्र पर गुलाब का फूल देकर सम्मान किया जाएगा और जन्मदिन की खुशियां बांटी जाएगी। यह पहल मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए की जा रही है। इसके अलावा बुजुर्ग मतदाताओं का भी मतदान केंद्रों पर सम्मान किया जाएगा। इसके लिए 19 मई मतदान केंद्रों पर सामग्री पहुंचाई जाएगी। उज्जैन पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान 70% से अधिक मतदान हुआ था इस बार 80 फ़ीसदी से अधिक मतदान का प्रयास किया जा रहा है । इसी कड़ी में कई नए नए प्रयोग उज्जैन जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं । इसके अलावा जागरूकता अभियान भी लगातार जारी है।
विक्रमसिंह जाट
9827093651