उज्जैन। जब भी हमारे मन में भारतीय पुलिस की तस्वीर सामने आती है तो एक अनफिट सी बॉडी खाकी वर्दी के बीच दिखाई देती है लेकिन इन्हें पुलिस वालों में जब कोई गजब के फिटनेस वाला अधिकारी नजर आता है तो वह सबको आकर्षित कर लेता है । शायद इसी वजह से बिग बॉस को दूसरी बार आईपीएस सचिन कुमार अतुलकर के सामने झुकना पड़ा। इस बार भी उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने आमंत्रण ठुकरा दिया।
22 साल की उम्र में आईपीएस की कठिन एग्जाम क्रैक करने वाले उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर की फ्रेंड फाॅलोइंग गजब की है । उनकी तस्वीर गूगल सर्च इंजन पर सबसे ज्यादा सर्च की जाती है । इतना ही नहीं यूट्यूब पर भी आईपीएस सचिन कुमार अतुलकर को काफी देखा जाता है। आईपीएस सचिन कुमार अतुलकर की बॉडी गजब की है । वे खेल के मामले में देश के अव्वल आईपीएस अधिकारियों में गिने जाते हैं । क्रिकेट के मैदान में आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर ने नेशनल लेवल पर अपना नाम चमकाया है। इसके अलावा उन्होंने घुड़सवारी में भी सोने का तमगा हासिल किया है, इतना ही नहीं योगा और बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में भी आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर युवाओं के बीच आइकॉन बन गए हैं । उनकी लोकप्रियता के कारण बिग बॉस जैसे चर्चित धारावाहिक के निर्माताओं को भी झुकना पड़ा। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर को बिग बॉस के सीजन से दूसरी बार बुलावा आया है । इस बार भी पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने शासकीय सेवाओं और व्यस्तता का हवाला देते हुए बिग बॉस को इनकार कर दिया है । उज्जैन पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर जिस क्षेत्र में भी कदम आगे बढ़ाए वहां उन्होंने रिकॉर्ड कायम किया है। उज्जैन में सेवाएं देने के दौरान उन्होंने अभियान पवित्र के जरिए रिकॉर्ड तोड़ कार्रवाई की है । इसके पहले में सागर में भी ऐतिहासिक कार्य कर चुके हैं ।
गौरतलब है कि बिग बॉस जैसे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई बड़ी शख्सियत हमेशा तैयार रहती है। इसके अलावा फिल्मी दुनिया के सितारे भी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले चुके हैं । पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने जनसेवा का रास्ता चुना है, इसीलिए वे इस कार्यक्रम में शामिल होने से साफ इंकार कर चुके हैं। देश सेवा और जन सेवा की ऐसी मिसाल बिरले ही देखने को मिलती है