शनिदेव को भी नहीं छोड़ा चोरों ने और उज्जैन एसपी ने चोरों को..!

उज्जैन।  न्याय के देवता शनि देव खुद चोरों के निशाने पर आ गए। चोरों ने नवग्रह स्थित शनि मंदिर की दो दान पेटियां उड़ा दी । इन दान पेटी में हजारों रुपए की नकदी थी हालांकि उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर ने एक बार फिर 24 घंटे के भीतर वारदात का खुलासा करते हुए 3 बदमाशों को पकड़वा दिया। आरोपियों से ₹80000 की नकदी भी बरामद हो गई है। आरोपियों का एक साथी अभी फरार है ।

उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर शिकायत मिली थी कि चोरों ने बीती रात शनि मंदिर के दौरान बेटियों पर हाथ साफ कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रमोद सोनकर और नीरज पांडे को टीम बनाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए । इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई कर गंडा गली क्षेत्र में रहने वाले फरदीन खान नामक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने वारदात कबूल कर ली। आरोपी ने अपने साथी शादाब और बिलाल तथा एक अन्य वारदात को अंजाम दिया है । आरोपियों ने वारदात के दौरान ऑटो का इस्तेमाल किया था पुलिस ने ऑटो को भी जप्त कर लिया है। अभी आरोपी के साथी बिलाल की तलाश जारी है । पुलिस ने बताया कि आरोपियों से और भी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है । बताया जाता है कि आरोपियों ने जो वारदात को अंजाम दिया, उस समय उनकी कुछ धुंधली तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी । इसी आधार पर पुलिस ने जब आरोपियों की तलाश की तो पता चला कि सभी आरोपी गोपाल मंदिर क्षेत्र के निवासी है। हालांकि एक आरोपी जूना सोमवार का निकला है । पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने दोनों दान पेटी के कड़े तोड़कर उनको उड़ा लिया था। इसके बाद शिप्रा नदी के पार जाकर दान पेटी के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की सारी रकम ₹80000 पुलिस ने बरामद कर ली है।

फिर 24 घंटे के भीतर खुलासा- उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने एक बार फिर पुलिस का दम बता दिया है। एक बार फिर उज्जैन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गंभीर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।गौरतलब है कि कल शनिवार है और शनि देवता की आरती होने से पहले ही पुलिस ने आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

 

Leave a Reply

error: