उज्जैन। आज विश्व योग दिवस के अवसर पर खुली हवा के बीच ही नहीं बल्कि चार दीवारों के भीतर केंद्रीय जेल भेरूगढ़ में भी योग हुआ। केंद्रीय जेल भेरूगढ़ के भीतर भी योग काफी लोकप्रिय है ।
जेल अधीक्षक अलका सोनकर, जेल उप अधीक्षक संतोष लड़िया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में बंदियों ने योग किया। इस दौरान जेल के अधिकारियों ने बंदियों को सद्मार्ग पर चलने की सलाह दी। इसके अलावा कैदियों ने प्रतिदिन योग करने का संकल्प भी लिया। केंद्रीय जेल भैरवगढ में पिछले कुछ सालों में लगातार सुधार हुआ है। यहां पर कैदियों को अच्छी तालीम तक मिल रही है । इतना ही नहीं बंदियों को सुधार कार्य के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है । गौरतलब है कि आईटीआई में केंद्रीय जेल भेरूगढ़ के एक बंदी ने कुछ समय पहले मध्य प्रदेश में टॉप किया है । केंद्रीय जेल में योग कराने का मुख्य उद्देश्य कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है।