उज्जैन। ऐसा कहा जाता है कि भगवान महाकाल जिसे सेवा का मौका देते हैं, वही उज्जैन में स्थानांतरित होकर आता है और उनकी अनुमति के बिना कोई भी अफसर यहां से जा भी नहीं सकता है। अगर इस बात पर विश्वास किया जाए तो भगवान महाकाल की नगरी में राजाधिराज महाकाल ने एक बार नहीं दो बार नहीं बल्कि 3 बार आईपीएस अधिकारी श्री राकेश गुप्ता को सेवा का मौका दिया है । देश के सबसे सरल और सबसे मेहनती आईपीएस अधिकारियों में श्री गुप्ता की गिनती होती है ।उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई के विशेष लेख।
उज्जैन में सेवा देने वाले एकमात्र ऐसे आईपीएस अधिकारी है श्री राकेश गुप्ता.. जो पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपमहानिरीक्षक के साथ-साथ पुलिस महानिरीक्षक के पद पर भी सेवाएं दे रहे हैं । उज्जैन के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक आईपीएस अफसर ने तीन महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी है । उज्जैन एसपी के रूप में साल 2011 से 2013 तक आईपीएस अधिकारी राकेश गुप्ता ने सफलतापूर्वक कार्य किया । इसके बाद उन्हें 2015 में पुलिस उपमहानिरीक्षक के रूप में भी उज्जैन में सेवा का मौका मिला। इसके बाद अब वे लगातार पुलिस महानिरीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। देश के उन सरल, ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और मेहनती आईपीएस अधिकारियों में श्री गुप्ता की गिनती होती है जो दिन रात कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में व्यस्त रहते हैं ।आईपीएस अधिकारी श्री गुप्ता पुलिसिंग के दौरान विशेष रूप से संवेदनशीलता का संदेश देते आए हैं। जब भी उन्हें पुलिस अधिकारियों को संबोधित करने का मौका मिलता है , वे लगातार इस बात को प्रसारित करते हैं कि पुलिस कार्यप्रणाली के दौरान आम लोगों को न्याय सुगमता से मिले और पुलिस आम लोगों के बीच हमेशा अपना भरोसा कायम रखें ।
पुलिस अधीक्षक के पद पर श्री गुप्ता ने उज्जैन में कई ऐसे अभियान चलाएं जिसकी वजह से यहां कानून व्यवस्था में काफी सुधार आया। उन्होंने यातायात व्यवस्था के लिए भी काफी कार्य किया । उज्जैन डीआईजी के रूप में श्री गुप्ता ने पुलिस कर्मचारियों अधिकारियों के लिए सामुदायिक भवन से लेकर कई ऐसी सौगात दी जो पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को हमेशा याद रहेगी । वर्तमान में आई जी के रूप में श्री गुप्ता लगातार उज्जैन संभाग में सफलतापूर्वक कार्य कर रहे है। उज्जैन चर्चा की और से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
खेलों में भी अव्वल
पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता खेल के मामले में भी अव्वल है वह लॉन्ग टेनिस, क्रिकेट सहित अन्य खेलों में उज्जैन आईजी की कोई जोड़ नहीं है। फिटनेस के मामले में भी वे हमेशा सजग रहते हैं । अलसुबह से ही श्री गुप्ता पूरे संभाग की कानून व्यवस्था पर नजर रखना शुरू कर देते हैं यह सिलसिला लगातार चलता है ।