मंत्रिमंडल विस्तार के दूसरे दिन गिर जाएगी सरकार- कमल पटेल

उज्जैन। धार्मिक यात्रा पर उज्जैन पहुंचे मध्य प्रदेश शासन के पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल ने दावा किया है कि कमलनाथ सरकार मंत्रिमंडल विस्तार के दूसरे दिन ही गिर जाएगी। उन्होंने कर्जमाफी और अन्य मुद्दों को लेकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट में वाद दायर करने की बात भी कही है।

मंगलवार को धार्मिक यात्रा पर उज्जैन पहुंचे पूर्व राजस्व मंत्री और हरदा के विधायक कमल पटेल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में पिछले 6 महीने से मध्य प्रदेश की जनता के हाल बेहाल है । पटेल ने कर्ज माफी सहित अन्य मुद्दों को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की बात कही है । उन्होंने यह भी कहा कि अवैध रेत उत्खनन रोकने के मामले में भी मध्य प्रदेश कि कांग्रेस सरकार विफल रही है । इसके अलावा कानून व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने सरकार पर निशाना साधा। श्री पटेल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के दौरान शुरू की गई कई जनकल्याणकारी योजनाएं और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने वाली योजनाओं को कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि कमलनाथ सरकार तबादला उद्योग के मामले में अव्वल है , बाकी सभी मामलों में सरकार पिछड़ गई है। पटेल ने निशाना साधा कि कांग्रेस के सभी विधायक मंत्री बनना चाहते हैं। मंत्रिमंडल विस्तार पर उनकी आस टिकी हुई है, जैसे ही मंत्रिमंडल विस्तार होगा, वैसे ही अगले दिन सरकार गिर जाएगी। श्री पटेल ने उज्जैन में देव स्थलों पर माथा टेका। श्री पटेल भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरदा से कई बार विधायक चुने जा चुके हैं

Leave a Reply

error: