उज्जैन। आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर ने जब भी बंदूक पकड़ी तब एक भी गोली व्यर्थ नहीं गवाई.. आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर एनकाउन्टर के बाद देशभर में सुर्खियों में है..
आईपीएस अधिकारी और उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर ने जब भी बंदूक उठाई है उनका निशाना कभी नहीं चुका है। आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर ने ट्रेनिंग के दौरान भी निशानेबाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कुख्यात बदमाशों के एनकाउंटर से सुर्खियों में आए आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर की ट्रेनिंग की वे तस्वीरें वायरल हो रही है जो बंदूक चलाते हुए श्री अतुलकर नजर आ रहे हैं । उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर को घुड़सवारी और क्रिकेट के अलावा निशानेबाजी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कई बार प्रशंसा पत्र मिल चुके हैं।
एनकाउंटर के बाद उज्जैन जिले के बदमाशों में काफी को प्राप्त है पुलिस की दबंग छवि गुंडे बदमाशों के दिमाग में घूम रही है जिन बदमाशों पर इनाम घोषित है, वे बदमाश उज्जैन की सीमा में आने को तैयार नहीं है। इसके अलावा गोलीबारी की घटनाओं पर आने वाले समय में लगभग विराम लगने की संभावना है।