उज्जैन। सोशल मीडिया पर घुटनों में चाकू मारने की धमकी देने वाले दो बदमाशों को नागझिरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है , जबकि बदमाशों के तीन साथियों की तलाश की जा रही है ।
सोशल मीडिया पर आरोपी ने शराब पीते हुए फोटो भी अपलोड किया था। इसके अलावा यह भी धमकी दी थी कि घुटनों में चाकू मार दिए जाएंगे और उठने में तकलीफ होगी। उज्जैन पुलिस ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए आतंक फैलाने वाली गेम पर शिकंजा कसा है ।
सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर स्वयं पुलिस अधिकारियों के साथ नजदीकी थाने पहुंचे और आरोपियों की खबर आरोपी बदमाशों का जुलूस निकालने की तैयारी की जा रही है । पुलिस ने स्पष्ट रूप से संदेश दिया कि उज्जैन में भय और आतंक का माहौल निर्मित करने वाले बदमाशों को बख्शा नहीं जाएगा।