अब नहीं करेंगे अपराध…

उज्जैन। सोशल मीडिया के जरिए उज्जैन में लोगों के बीच दहशत फैलाने वाले गुंडों को जब पुलिस ने पकड़ा तो उन्होंने कान पकड़कर कहा कि अपराध नहीं करेंगे ।

फेसबुक के जरिए उल्टे सीधे कमेंट से लिखकर लोगों के बीच दहशत फैलाने वाले बदमाशों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। नागझिरी थाना पुलिस ने एसपी सचिन कुमार अतुलकर के निर्देश पर पवासा में रहने वाले 2 गुंडों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने सोशल मीडिया पर चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने की धमकी दी थी । इसके अलावा बदमाशों का पुराना आपराधिक रिकार्ड होने की जानकारी भी अधिकारियों को मिली थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। बदमाशों का पवासा और आसपास के क्षेत्र में जुलूस भी निकाला गया। बताया जाता है कि अवैध वसूली की मांग को लेकर आरोपियों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट भी की थी। पुलिस सभी आरोपियों के तीन साथियों की तलाश कर रही है। जब पुलिस ने बदमाशों का जुलूस निकाला तो कान पकड़कर बदमाश माफी मांगते हुए नजर आए। उज्जैन में इन दिनों पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है । इससे बदमाशों के हौसले पस्त हो गए है। बदमाश जैसे ही पुलिस के शिकंजे में आते हैं वैसे ही कान पकड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं । उज्जैन में अपराधियों के बीच पुलिस का ऐसा खौफ पहले कभी देखने को नहीं मिला।

Leave a Reply

error: