उज्जैन। उज्जैन पुलिस ने विश्व बैंक कॉलोनी से एक सेक्स रैकेट पकड़ा है। इस सेक्स रैकेट में सात पुरुषों के साथ तीन महिलाएं पकड़ाई है। सबसे बड़ी बात यह है कि विश्व बैंक कॉलोनी में ₹300 में जिस्म का सौदा हो रहा था।
उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर को सूचना मिली थी कि अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी में सेक्स रैकेट चल रहा है इसी सूचना के आधार पर उज्जैन पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रमोद सोनकर ने बताया कि मौके से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों में तीन महिलाएं भी शामिल है । आरोपी महिलाएं ₹300 से ₹3000 तक ग्राहकों से वसूल कर अपने जिस्म का सौदा कर रही थी। पकड़े गए आरोपियों के नाम निम्नानुसार है –
मैं तो काम मांगने गया था..
उज्जैन पुलिस ने जब सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया तो यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। मौके पर कुछ लोग भी पहुंच गए इस सेक्स रैकेट में अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी और आसपास के रहने वाले कुछ लोग भी पकड़ा है । जब आरोपी के रिश्तेदार मौके पर पहुंचे तो वह मुंह छुपाने लगा एक आरोपी ने तो यहां तक कहा कि वह काम की तलाश में आया था। जब काम की बातचीत कर रहा था उसी समय पुलिस की रेड पड़ गई । पुलिस के मुताबिक आरोपी कार्रवाई से बचने के लिए बहाने बाजी कर रहे हैं। विदित है कि उज्जैन में रेड लाइट एरिया पिछले हफ्ते में बंद हो चुका है। इसके बाद यहां पर लगातार सेक्स रैकेट चलने के मामले सामने आ रहे हैं।