उज्जैन/महिदपुर। महिदपुर के दो युवा पत्रकारों पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाशों को उज्जैन पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही हवालात के अंदर पहुंचा दिया है । अभी आरोपियों के और सहयोगियों के बारे में कड़ी पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि लकड़ी माफिया के खिलाफ समाचार प्रकाशित करने की बात को लेकर महिदपुर के युवा पत्रकार तन्मय खंडूजा और अनिल बेरागी पर जानलेवा हमला हुआ था। इस मामले में महिदपुर पुलिस ने प्राणघातक हमले का मामला दर्ज किया था । उक्त मामले में पुलिस ने आरोपी अशरफ पठान और उसके चार अन्य साथियों को हिरासत में ले लिया है ।
पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी संध्या राय और थाने के पुलिस अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे। पुलिस ने रात में 2:00 बजे घेराबंदी कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने वारदात भी स्वीकार कर ली है। पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। बताया जाता है कि पत्रकारों द्वारा रिपोर्ट बनाने की बात को लेकर आरोपी नाराज थे और इसी के चलते हमला हुआ था। इस हमले के बाद महिदपुर के पत्रकारों ने पुलिस थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर हमेशा की तरह इस बार भी पत्रकारों के साथ हुए विवाद को लेकर गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश देकर विशेष टीम द्वारा कारवाई करवाई , इसी के फल स्वरुप देर रात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।