नशे के सौदागरों पर आईपीएस अभिजीत रंजन की टेढ़ी नजर..!

 

सिंगरौली। आईपीएस अधिकारी और सिंगरौली एसपी अभिजीत रंजन ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कस दिया है। इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। विवरण निम्नानुसार हैं-
नाम आरोपी – राजेश कुमार शाह पिता नारायण दास शाह उम्र 30 वर्ष निवासी खुटार
जप्त मशरूका -1 मोटरसायकल कीमती 50000 एवम 12 पेटी आनरेक्स (कोरेक्स) कीमती 100000

घटना का विवरण-श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत रंजन के दिशा निर्देश एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय की सतत निगरानी में कोतवाली प्रभारी अरुण पांडे को सफलता मिली जब कोरेक्स के तस्कर को कोरेक्स की बड़ी खेप ले जाते हैं बस स्टैंड बैढ़न से गिरफ्तार किया गया।
कोतवाली प्रभारी बैढन को मुखबिर सूचना मिली की राजेश कुमार शाह अपने साथ मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 66 एमसी 9175 मैं कोरेक्स की बड़ी खेप लेकर बस स्टैंड की तरफ से भागने की फिराक में है । उक्त सूचना पर थाना प्रभारी बैठक द्वारा तत्कालिक एक टीम को रवाना किया गया जो रवाना होकर संदेही राजकुमार साह को हिरासत में लेकर उसके पास से 12 पेटी आनरेक्स(कोरेक्स) कीमती 100000 एवम 1 बाइक कीमती 50000 का जप्त कर थाना बैढ़न में अपराध क्रमांक 477/19 धारा 5/13 म.प्र.ड्रग कंट्रोल अधिनियम का अपराध कायम किया गया।
उक्त कार्यवाही से नवागत अधिकारियों ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है कि अपराधियों को बख्शा नही जाएगा ।
इस कार्यवाही में निरीक्षक -अरुण कुमार पांडे उपनिरीक्षक- उदय चंद्र करिहार ,उपनिरीक्षक- अभिषेक पांडे प्रधान आरक्षक -अरविंद चतुर्वेदी आरक्षक- पंकज सिंह ,महेश पटेल, जितेंद्र सेंगर ,श्यामसुंदर वैश, सुमित संत प्रजापति का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

Leave a Reply

error: