स्कूल जाने की उम्र में लूटपाट, पांच पकड़ाए

उज्जैन।  स्कूल जाने की उम्र में उज्जैन में 5 लड़के हाईवे पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे, इतना ही नहीं चोरी की कार में गुलचर्रे उड़ा रहे थे। उज्जैन पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल , कार सहित अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रमोद सोनकर ने बताया कि पिछले दिनों फरीद अहमद निवासी विवेकानंद कॉलोनी की कार चोरी चली गई थी। इस मामले में पुलिस को लगातार मुखबिर से सूचना मिल रही थी । इसके बाद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बड़नगर निवासी कमलेश्वर प्रसाद और जगदीश सिंह निवासी इंदौर के साथ सांवरा खेड़ी और आसपास के क्षेत्र में लूट की वारदात हुई थी । पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मामले का पटाक्षेप करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों में विजय सेन और संदीप गौड़ दोनों निवासी मुल्लापुरा शामिल है। आरोपियों के तीन अन्य साथी नाबालिक है। आरोपियों से चोरी की कार, मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन दो चाकू बरामद हुए हैं। उज्जैन पुलिस ने नागझिरी क्षेत्र में दो नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया है । पुलिस अधीक्षक श्री अतुलकर ने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल के साथ नौशाद पिता अफजल और हुसैन पिता मुस्ताक दोनों निवासी केसरपुरा महिदपुर को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस अधीक्षक ने सफलता हासिल करने वाली पुलिस टीम को ₹10000 के नाम की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक श्री अतुल कर ने  बताया कि आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। चोरी और लूट का खुलासा करने में सीएसपी हंंसराजसिंंह,  महाकाल थाना प्रभारी अरविंद तोमर, नीलगंगा टी आई संजय मंडलोई, साइबर सेल प्रभारी राजाराम वास्कले,  प्रधान आरक्षक मान सिंह, प्रवीण सिंह, राधेश्याम, राधेलाल, आरक्षक विनोद धाकड़, प्रेम सभरवाल, महेश जाट, कुलदीप भारद्वाज, जितेन््द्र पाटीदार, कन्हैया लाल, कन्हैया शर्मा, राहुल पवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Leave a Reply

error: